सोलन: हिमाचल प्रदेश अपने पूर्णराजयत्व दिवस के 50 साल पूरे कर चुका है. इन 50 सालों की कलाकृतियां संजोने के लिए जिला भर में प्रदर्शनों के माध्यम से 50 सालों के विकास को दिखाया जा रहा है. वहीं, सोलन पीडब्ल्यूडी की ओर से भी 50 सालों के विकास को सोलन में दर्शाने के लिए ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर बनी पुलिस गोमटी को मशरूम का आकार दिया गया है.
मशरूम चौक का उद्घाटन
वहीं, आज 72वें गणतंत्र दिवस की अध्यक्षता करने पहुंचे मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मशरूम के आकार की बनी चौक का उद्घाटन कर सोलन की जनता के लिए समर्पित कर दिया है.
पुलिस की गोमटी मशरूम आकार
जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईन अरविंद शर्मा ने बताया कि सोलन को मशरूम सिटी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल अपने पूर्ण राज्य के 50 साल पूरे कर चुका हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 50 साल के विकास को झलकाने के लिए ओल्ड डीसी ऑफिस पर पुलिस की गोमटी को एक मशरूम के आकार में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया.
ओल्ड चौक पर नजर आएगा बड़ा मशरूम
बता दें कि सोलन को मशरूम सिटी के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है, लेकिन जब पर्यटक सोलन घूमने आते हैं तो उन्हें मशरूम कहीं भी देखने को नहीं मिलते थे. इसी को देखते हुए मशरूम सिटी के नाम को सार्थक करने के लिए जिला प्रशासन कि ये अनूठी पहल की है, जिसके तहत अब सोलन के ओल्ड चौक पर एक बड़ा मशरूम नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाया गया स्पेशल स्टॉल