ETV Bharat / city

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, ट्रैक पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर - धर्मपूर में रेलन रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे (Landslide on Kalka Shimla railway track) ट्रैक पर आज सुबह भूस्खलन हो गया. जिसके चलते कालका से शिमला जा रही ट्रेन बीच जंगल में फंस गई. भूस्खलन के चलते ट्रेक पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे. गनीमत यह रही कि ट्रेन चालक ने गिरे मलबे को देखकर एक दम ब्रेक लगा दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. फिलहाल रेलवे कर्मचारी ट्रैक (Kalka Shimla railway track) को बहाल करने में जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 1:39 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान का दौर जारी है. कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटने से अब तक प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हो चुका है. बीते दिनों सोलन जिले में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन के बाद (Landslide in sloan) आज फिर यहां भूस्खलन हुआ (Landslide on Kalka Shimla railway track) है. जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

आज सुबह करीब सुबह 9:30 बजे के आसपास कालका से शिमला की ओर जा रही ट्रेन (World heritage kalka shimla railway) जैसे ही धर्मपुर से कुम्हारहट्टी की ओर निकली तो पट्टा मोड़ के पास अचानक ट्रेक पर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ पेड़ और मलबा आ गिरा. जिस वजह से ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. भूस्खलन होने से जंगल के बीच यात्री ट्रैक सुचारु होने का इंतजार करते रहे. वहीं, सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पत्थरों को हटाना का कार्य शुरू किया.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.

चालक की सूझबूझ से टला हादसा: ट्रैक पर हुए भूस्खलन के चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता (Kalka Shimla railway track) था. लेकिन गनीमत यह रही कि ट्रेन चालक ने गिरे मलबे को देखकर एक दम ब्रेक लगा दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. भूस्खलन के बाद घंटों तक ट्रेन वहीं फंसी रही और बाद में एक रिलीफ इंजन देकर ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन (Dharampur railway station solan) वापस लाया गया.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.

ट्रैक को बहाल करने में जुटे कर्माचारी: फिलहाल ट्रेन को अब धर्मपुर वापस भेजा गया है. वहीं पीछे से आ रही अन्य ट्रेने भी धर्मपुर में रोकी गई हैं. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ट्रैक पर भूस्खलन होने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि अचानक ट्रैक पर पत्थन गिरने से एक ट्रेन वहां फंस गई थी, जिसे रिलीफ इंजन देकर धर्मपुर रेलवे स्टेशन वापस बुलाया गया है. बता दें कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक बहाल करने में जुटे हुए हैं. जल्द ही रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, 3 घंटे जंगल में खड़ी रही ट्रेन , जानें कितनी ट्रेनें हुई लेट

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान का दौर जारी है. कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटने से अब तक प्रदेश में करोड़ों का नुकसान हो चुका है. बीते दिनों सोलन जिले में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन के बाद (Landslide in sloan) आज फिर यहां भूस्खलन हुआ (Landslide on Kalka Shimla railway track) है. जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

आज सुबह करीब सुबह 9:30 बजे के आसपास कालका से शिमला की ओर जा रही ट्रेन (World heritage kalka shimla railway) जैसे ही धर्मपुर से कुम्हारहट्टी की ओर निकली तो पट्टा मोड़ के पास अचानक ट्रेक पर बड़े-बड़े पत्थरों के साथ पेड़ और मलबा आ गिरा. जिस वजह से ट्रेन अचानक रोकनी पड़ी. भूस्खलन होने से जंगल के बीच यात्री ट्रैक सुचारु होने का इंतजार करते रहे. वहीं, सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पत्थरों को हटाना का कार्य शुरू किया.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.

चालक की सूझबूझ से टला हादसा: ट्रैक पर हुए भूस्खलन के चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता (Kalka Shimla railway track) था. लेकिन गनीमत यह रही कि ट्रेन चालक ने गिरे मलबे को देखकर एक दम ब्रेक लगा दी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. भूस्खलन के बाद घंटों तक ट्रेन वहीं फंसी रही और बाद में एक रिलीफ इंजन देकर ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन (Dharampur railway station solan) वापस लाया गया.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन.

ट्रैक को बहाल करने में जुटे कर्माचारी: फिलहाल ट्रेन को अब धर्मपुर वापस भेजा गया है. वहीं पीछे से आ रही अन्य ट्रेने भी धर्मपुर में रोकी गई हैं. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ट्रैक पर भूस्खलन होने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि अचानक ट्रैक पर पत्थन गिरने से एक ट्रेन वहां फंस गई थी, जिसे रिलीफ इंजन देकर धर्मपुर रेलवे स्टेशन वापस बुलाया गया है. बता दें कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक बहाल करने में जुटे हुए हैं. जल्द ही रेलवे ट्रैक बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, 3 घंटे जंगल में खड़ी रही ट्रेन , जानें कितनी ट्रेनें हुई लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.