सोलन: जिला सोलन में एक व्यक्ति से पंतजलि की एजेंसी खोलने के नाम पर 75 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना कंडाघाट में इस बारे में मामला दर्ज किया गया है. केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सहदेव शर्मा पुत्र मेदराम निवासी सैंज कंडाघाट ने शिकायत पत्र में बताया कि वह दिव्यांग है. साल 2018 से वह घर पर रह रहा है, जिस पर उसने पंतजलि के प्रोडक्ट को बेचने का विचार किया. इस कार्य को शुरू करने के लिए उसने पतंजलि के कार्यालय का पता खोजा. उसे पतंजलि का पता व एक मोबाइल नंबर मिला. इस नंबर पर संपर्क करने पर इसकी बात दिगंबर सिंह के साथ हुई.
दिगंबर सिंह ने इसे एक अन्य मोबाइल नंबर 9851813146 दिया और 50 हजार रुपये जमा करवाने की बात कही. जिस पर उसने परिवार की सहायता से 50 हजार का प्रबंध किया और बताए गए बैंक अकाउंट नंबर 35394140733 में जमा करवा दिया.
इसके बाद दिगंबर सिंह ने उसे 25 हजार सिक्योरिटी फीस जमा करवाने की बात कही. 25 हजार खाता संख्या 30264425179 में जमा करवाने के बाद भी उन्होंने पतंजलि का सामान नहीं भेजा. उन्होंने इस बार शिकायकर्ता की बात पतंजलि के किसी वाइस प्रेजीडेंट राकेश शर्मा से करवाई.
राकेश शर्मा ने दिव्यांग से दोबारा 75 हजार रुपये की मांग की और कहा कि उसके बाद ही उसे सामान भेजा जाएगा. इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने कंडाघाट थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: चंबा और सोलन में कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस हुए 182
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट