ETV Bharat / city

FOOD SAFETY DEPARTMENT की पहल, अब घर बैठे खाद्य पदार्थों की शुद्धता की करें जांच

अब घर बैठे ही अपने खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच कर पाएंगे. सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक किताब लॉन्च की गई है. इस बुक में कई अहम जानकारी साझा की गई है.

FOOD SAFETY DEPARTMENT की पहल
FOOD SAFETY DEPARTMENT की पहल
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 1:33 PM IST

सोलन: जिला सोलन में लोग अब घर बैठे ही खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच कर पाएंगे. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक बुक छपवाई गई है औए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा एक बुक लॉन्च की गई है. जिसके माध्यम से लोग घर बैठे ही खाने-पीने की वस्तुओं के टेस्ट कर सकते हैं.

एलडी ठाकुर ने कहा कि बुक में कई अहम जानकारी साझा की गई है. टेस्ट के लिए कौन सी वस्तुएं जरूरी हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि नजदीकी स्कूल की लाइब्रेरी में मैजिक बॉक्स के माध्यम से फूड एडल्टाइजेशन की जांच भी की जाएगी. लोग विभाग की वेबसाइट से सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

एलडी ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इस बुक को लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से लोगों के बीच विभाग नहीं ले जा पाया. अब दोबारा त्योहारी सीजन को देखते हुए भी विभाग ने इसे लोगों के बीच लाना शुरू कर दिया है. जगह-जगह पर जागरूकता शिविर लगाकर वहां आए लोगों को इस बुक के बारे में जानकारी दी जा रही है. बुक लोगों के बीच वितरित भी की जा रही है, ताकि लोग खाद्य पदार्थों को लेकर जागरूक हो सके और अपनी सेहत का ध्यान रख सके.

कई बार देखा गया है कि लोग खाने-पीने की वस्तुओं के बारे में शिकायत करने से डरते हैं. ऐसे में अब लोग घर बैठे ही खाने-पीने की वस्तुओं मे संदेह होने पर जांच कर सकते हैं. विभाग को भी इस बारे में पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जानकारी दे सकते हैं. जिस पर विभाग सैंपल लेकर उस खाद्य पदार्थ की जांच कर कार्रवाई अमल में लाएगा.

ये भी पढ़ें: मंत्री मारकंडा के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका! केलांग में प्रधान पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत

सोलन: जिला सोलन में लोग अब घर बैठे ही खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच कर पाएंगे. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक बुक छपवाई गई है औए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा एक बुक लॉन्च की गई है. जिसके माध्यम से लोग घर बैठे ही खाने-पीने की वस्तुओं के टेस्ट कर सकते हैं.

एलडी ठाकुर ने कहा कि बुक में कई अहम जानकारी साझा की गई है. टेस्ट के लिए कौन सी वस्तुएं जरूरी हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि नजदीकी स्कूल की लाइब्रेरी में मैजिक बॉक्स के माध्यम से फूड एडल्टाइजेशन की जांच भी की जाएगी. लोग विभाग की वेबसाइट से सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

एलडी ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इस बुक को लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से लोगों के बीच विभाग नहीं ले जा पाया. अब दोबारा त्योहारी सीजन को देखते हुए भी विभाग ने इसे लोगों के बीच लाना शुरू कर दिया है. जगह-जगह पर जागरूकता शिविर लगाकर वहां आए लोगों को इस बुक के बारे में जानकारी दी जा रही है. बुक लोगों के बीच वितरित भी की जा रही है, ताकि लोग खाद्य पदार्थों को लेकर जागरूक हो सके और अपनी सेहत का ध्यान रख सके.

कई बार देखा गया है कि लोग खाने-पीने की वस्तुओं के बारे में शिकायत करने से डरते हैं. ऐसे में अब लोग घर बैठे ही खाने-पीने की वस्तुओं मे संदेह होने पर जांच कर सकते हैं. विभाग को भी इस बारे में पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जानकारी दे सकते हैं. जिस पर विभाग सैंपल लेकर उस खाद्य पदार्थ की जांच कर कार्रवाई अमल में लाएगा.

ये भी पढ़ें: मंत्री मारकंडा के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका! केलांग में प्रधान पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.