सोलन: गोरखा भर्ती केंद्र सुबाथू के आसपास के जंगलों में भड़की आग को सेना के जवानों की मदद से काबू कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार गोरखा छावनी केंद्र के फायरिंग रेंज कालीधर में आग लगी थी. नाले से जंगल में फैली आग 14 जीटीसी प्रशिक्षण केंद्र और आवासों की तरफ बढ़ रही थी.
आग से उठते धुएं के चलते समूचा सबाथू क्षेत्र धुएं से भर गया था. इस दौरान करीब दो घंटे तक आसमान में पूरी तरह से धुएं के बादल छाये रहे. वन विभाग की सूचना पर मौके पर पहुंची गोरखा भर्ती केंद्र के जवानों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: BJP का चुनाव प्रचार करना पड़ा भारी, EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद शर्मा निलंबित
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 2 अधिकारी, 7 जेसीओ और 14 जीटीसी के 360 जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. सेना के जवानों के इस प्रयास से जंगल की आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया और जवानों ने छावनी की तरफ बढ़ रही आग को पूरी तरह से बुझा दिया है.
उन्होंने बताया कि 14 जीटीसी की समय पर की गई इस कार्रवाई ने जंगल और आसपास की आबादी को बड़े नुकसान बचाया. उन्होंने बताया कि जंगल की आग लगभग 1000 मीटर के क्षेत्र में 800 मीटर तक फैल गई थी. सेना के जवान सही समय पर निर्णय नहीं लेते तो यह भंयकर तबाही मचा सकती थी.