ETV Bharat / city

अब नो टॉनिक-नो दवाई, आ गया दिमाग की नसों को खोलने और याददाश्त को बढ़ाने वाला मशरूम - खुम्भ अनुसंधान निदेशालय

देश के सोलन जिला में 22वां राष्ट्रीय स्तर के मशरूम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. चंबा के खुम्ब अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मशरूम की हिरोशियम प्रजाति को तैयार किया है, जो कि सोचने की क्षमता बढ़ता है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:50 PM IST

सोलन: प्रदेश के सोलन जिला में 22वां राष्ट्र स्तरीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. मेले में 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. चंबाघाट में आयोजित हुए इस मेले में किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई.

armer will take Mushroom information on e learning portal
मशरूम की प्रजातियां

बता दें कि खुम्भ अनुसंधान निदेशालय सोलन ने किसानों के लिए ई पोर्टल की सुविधा शुरू की है. जिससे देश -विदेश के किसान मशरूम के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारी 104 भाषाओं में पोर्टल पर उपलब्ध होगी और किसान मशरूम के बारे में जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निपटारा ऑनलाइन कर सकते हैं.

farmer will take Mushroom information on e learning portal
मशरूम की प्रजातियां

देश के इकलौते राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन के वैज्ञानिकों ने मशरूम की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो नर्वस सिस्टम और भूलने की बीमारी को दूर करेगा.खुम्भ निदेशालय ने इस प्रजाति को हिरोशियम का नाम दिया है. हिरोशियम प्रजाति का ये मशरूम दिमाग की नसों को खोलने के साथ ताजगी भी देगा. इसमें बिटागम, ग्लोकन्न, साइकेंन, हरेशिमान तत्व पाया जाता है, जो दिमाग की नसों के लिए फायदेमंद होता है और सोचने की शक्ति बढ़ता है.

वीडियो

सोलन जिला में आयोजित 22वां राष्ट्रीय स्तर के मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, सहित अन्य राज्यो के किसानों ने भाग लिया.

सोलन: प्रदेश के सोलन जिला में 22वां राष्ट्र स्तरीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. मेले में 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. चंबाघाट में आयोजित हुए इस मेले में किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई.

armer will take Mushroom information on e learning portal
मशरूम की प्रजातियां

बता दें कि खुम्भ अनुसंधान निदेशालय सोलन ने किसानों के लिए ई पोर्टल की सुविधा शुरू की है. जिससे देश -विदेश के किसान मशरूम के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारी 104 भाषाओं में पोर्टल पर उपलब्ध होगी और किसान मशरूम के बारे में जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निपटारा ऑनलाइन कर सकते हैं.

farmer will take Mushroom information on e learning portal
मशरूम की प्रजातियां

देश के इकलौते राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन के वैज्ञानिकों ने मशरूम की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो नर्वस सिस्टम और भूलने की बीमारी को दूर करेगा.खुम्भ निदेशालय ने इस प्रजाति को हिरोशियम का नाम दिया है. हिरोशियम प्रजाति का ये मशरूम दिमाग की नसों को खोलने के साथ ताजगी भी देगा. इसमें बिटागम, ग्लोकन्न, साइकेंन, हरेशिमान तत्व पाया जाता है, जो दिमाग की नसों के लिए फायदेमंद होता है और सोचने की शक्ति बढ़ता है.

वीडियो

सोलन जिला में आयोजित 22वां राष्ट्रीय स्तर के मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, सहित अन्य राज्यो के किसानों ने भाग लिया.

Intro:प्रदेश सहित देश विदेश में ऑनलाइन मिलेगी मशरूम के बारे जानकारी

:-मशरूम के बारे में अब पोर्टल पर मिलेगी जानकारी (मशरूम:-ई-लर्निंग)
:-104 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

चंबाघाट में आयोजित खुम्भ मेले में लगी प्रदर्शनी के बारे में युवाओं ने भी जानकारी हासिल की।वहीँ किसानो को अब मशरूम उत्पादन से सम्बंधित जानकरियां ऑनलाइन मिल जायेगी, खुम्भ अनुसन्धान निदेशालय चम्बाघट ने इपोर्टल की सुविधा शुरू की।




Body:

अब किसान और अन्य लोग मशरूम के बारे में उत्पादन सहित कारोबार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को ऑनलाइन निपटारा कर सकेंगें।





Conclusion:


इस मेले में 17 राज्यों के किसानो और अनुसन्धानकर्ताओं ने भाग लिया:-
पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, सहित अन्य राज्यो के किसानों ने भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.