सोलन: प्रदेश के सोलन जिला में 22वां राष्ट्र स्तरीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. मेले में 17 राज्यों के किसानों ने भाग लिया. चंबाघाट में आयोजित हुए इस मेले में किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई.
बता दें कि खुम्भ अनुसंधान निदेशालय सोलन ने किसानों के लिए ई पोर्टल की सुविधा शुरू की है. जिससे देश -विदेश के किसान मशरूम के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ये जानकारी 104 भाषाओं में पोर्टल पर उपलब्ध होगी और किसान मशरूम के बारे में जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निपटारा ऑनलाइन कर सकते हैं.
देश के इकलौते राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन के वैज्ञानिकों ने मशरूम की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो नर्वस सिस्टम और भूलने की बीमारी को दूर करेगा.खुम्भ निदेशालय ने इस प्रजाति को हिरोशियम का नाम दिया है. हिरोशियम प्रजाति का ये मशरूम दिमाग की नसों को खोलने के साथ ताजगी भी देगा. इसमें बिटागम, ग्लोकन्न, साइकेंन, हरेशिमान तत्व पाया जाता है, जो दिमाग की नसों के लिए फायदेमंद होता है और सोचने की शक्ति बढ़ता है.
सोलन जिला में आयोजित 22वां राष्ट्रीय स्तर के मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, सहित अन्य राज्यो के किसानों ने भाग लिया.