सोलन: स्कूल की माली हालात को देखते हुए डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन ने 4 दिन का अवकाश बढ़ा दिया है. परवाणू से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में जाबली का सरकारी स्कूल भी इस चपेट में आ गया है.
बता दें कि पिछले दिनों भी जाबली स्कूल के नीचे गहरी खुदाई होने के कारण स्कूल का डंगा गिर गया था जिस कारण वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो चुका था. गौर रहे कि स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर यह भी बताया कि डंगा पहले भी तीन बार गिर चुका है.
विभाग की मानें तो इस बारे में एनएचआई को कई बार कहा जा चुका है, लेकिन सही तकनीकों को अपनाकर इस बारे में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार को इसके बारे में पहले भी अवगत करा दिया गया है ताकि इस बारे में सरकार कोई उचित फैसला ले सके.
बता दें कि एक तरफ हिमाचल सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए नई योजनाएं तैयार कर रही है. वहीं, स्कूली बच्चे डर के साए में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. सोलन में करीब 54 स्कूलों की बिल्डिंग मेंटेनेंस इतनी खराब है कि कभी भी हादसों का शिकार हो सकती है. वहीं, विभाग ने मेंटेनेंस के लिए इस बारे में सरकार को फाइल सौंप दी है लेकिन अभी तक कुछ स्कूलों का मेंटेनेंस का पैसा नहीं आ पाया है.
डिप्टी डायरेक्टर योगेंद्र मखेक ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन होने की आशंका है जिस कारण स्कूल में बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. साथ ही उन्होंने एनएचआई की लापरवाही बताते हुए कहा कि सरकार अगर इसकी तरफ ध्यान दे तो इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है.