ETV Bharat / city

ममलीग में कॉलेज के श्रेय को लेकर कांग्रेस व भाजपा में लगी होड़, शांडिल बोले: हम 1999 से लेकर कर रहे प्रयास

हिमाचल कैबिनेट बैठक में सोलन के निर्वाचन क्षेत्र के ममलीग में डिग्री कॉलेज (Degree College in Mamligh) बनाने को लेकर दी गई स्वीकृति के बाद भाजपा और कांग्रेस पार्टी में इसका श्रेय लेने की होड़ लग गई है. भाजपा जहां इसका श्रेय जयराम सरकार को दे रही है तो वहीं, कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने इसका पूरा श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार काे दिया (Dhani Ram Shandil on Mamligh Degree College) है.

Degree College in Mamligh
ममलीग में कॉलेज के श्रेय को लेकर कांग्रेस व भाजपा.
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 4:15 PM IST

सोलन: जिला सोलन के निर्वाचन क्षेत्र के ममलीग में डिग्री कॉलेज (Degree College in Mamligh) बनाने का श्रेय कांग्रेस व भाजपा में लेने की होड़ लग गई है. भाजपा जहां इसका श्रेय जयराम सरकार को दे रही है तो वहीं, कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने इसका पूरा श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार काे दिया है. उनका कहना है कि जयराम सरकार ने तो पांच वर्षों तक इस कॉलेज को लटकाए रखा जैसे ही विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आया तो सरकार को इस कॉलेज की याद आ गई.

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने तो मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए ममलीग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सोलन भाजपा के बड़े नेताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. भाजपा का आरोप है कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने ममलीग की अनदेखी करते हुए शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के पवाबो में कॉलेज खोल दिया (Degree College open in Mamligh) था.

ममलीग में कॉलेज के श्रेय को लेकर कांग्रेस व भाजपा में लगी होड़.

हैरानी की बात यह है कि उस समय के कैबिनेट मंत्री व सोलन के वर्तमान विधायक धनीराम शांडिल ने इसके विरोध के स्थान पर चुप्पी साधे रखी. इस निर्वाचन क्षेत्र से सोलन निर्वाचन क्षेत्र की करीब 10 पंचायतों को ही नहीं बल्कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र की 3, कसौली निर्वाचन क्षेत्र की 4 और शिमला ग्रामीण के साथ लगती पंचायतों को भी लाभ मिलना था, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने राजनीति के चलते इस क्षेत्र की अनदेखी की और ममलीग को कॉलेज से वंचित रखा.

ये बोले सोलन विधायक धनीराम शांडिल: दूसरी ओर सोलन के विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनीराम शांडिल ने बताया कि उन्होंने अक्तूबर 1999 से ममलीग में कॉलेज खाेलने की मुहिम शुरू (Congress on Mamligh Degree College) की थी. इसके लिए जमीन की तलाश भी की थी. पूर्व कांग्रेस सरकार में ही ममलीग में कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह ठीक है कि शिमला ग्रामीण के पवाबों में पहले कॉलेज खुल गया था. इसके बाद इसकी ममलीग में कॉलेज खाेलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसी बीच वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव हो गए. जयराम सरकार को तो केवल कॉलेज को खोलना था.

Dhani Ram Shandil on Mamligh Degree College
ममलीग में खुलेगा डिग्री कॉलेज.

हैरानी की बात यह है कि जिस कॉलेज को खोलने की सारी औपचारिकता पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में पूरी हो गई थी, जयराम सरकार ने उसे खोलने में 5 साल लगा दिए. भाजपा सरकार ने तो इस कॉलेज का लटकाया (Dhani Ram Shandil on Mamligh Degree College) है. बुधवार को ममलीग में कॉलेज खोलने की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, लेकिन सरकार द्वारा इस कॉलेज को जल्द खोला जाना चाहिए नहीं तो यह महज चुनावी स्टंट बनकर रह जाएगा.

Degree College in Mamligh
ममलीग में डिग्री कॉलेज.

ये बोले भाजपा नेता तरसेम भारती: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तरसेम भारती ने बताया कि ममलीग में कॉलेज जयराम सरकार की देन है. कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल व पूर्व कांग्रेस सरकार की अनदेखी के चलते यह क्षेत्र कॉलेज से वंचित (Tarsem Bharti on Mamligh Degree College) रहा. ममलीग में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तरसेम भारती, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र परिहार व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमारी शीला सहित कई नेता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम आज सिराज को देंगे कई सौगातें, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी रहेंगी मौजूद

सोलन: जिला सोलन के निर्वाचन क्षेत्र के ममलीग में डिग्री कॉलेज (Degree College in Mamligh) बनाने का श्रेय कांग्रेस व भाजपा में लेने की होड़ लग गई है. भाजपा जहां इसका श्रेय जयराम सरकार को दे रही है तो वहीं, कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने इसका पूरा श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार काे दिया है. उनका कहना है कि जयराम सरकार ने तो पांच वर्षों तक इस कॉलेज को लटकाए रखा जैसे ही विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आया तो सरकार को इस कॉलेज की याद आ गई.

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने तो मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए ममलीग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सोलन भाजपा के बड़े नेताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. भाजपा का आरोप है कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने ममलीग की अनदेखी करते हुए शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के पवाबो में कॉलेज खोल दिया (Degree College open in Mamligh) था.

ममलीग में कॉलेज के श्रेय को लेकर कांग्रेस व भाजपा में लगी होड़.

हैरानी की बात यह है कि उस समय के कैबिनेट मंत्री व सोलन के वर्तमान विधायक धनीराम शांडिल ने इसके विरोध के स्थान पर चुप्पी साधे रखी. इस निर्वाचन क्षेत्र से सोलन निर्वाचन क्षेत्र की करीब 10 पंचायतों को ही नहीं बल्कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र की 3, कसौली निर्वाचन क्षेत्र की 4 और शिमला ग्रामीण के साथ लगती पंचायतों को भी लाभ मिलना था, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने राजनीति के चलते इस क्षेत्र की अनदेखी की और ममलीग को कॉलेज से वंचित रखा.

ये बोले सोलन विधायक धनीराम शांडिल: दूसरी ओर सोलन के विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनीराम शांडिल ने बताया कि उन्होंने अक्तूबर 1999 से ममलीग में कॉलेज खाेलने की मुहिम शुरू (Congress on Mamligh Degree College) की थी. इसके लिए जमीन की तलाश भी की थी. पूर्व कांग्रेस सरकार में ही ममलीग में कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह ठीक है कि शिमला ग्रामीण के पवाबों में पहले कॉलेज खुल गया था. इसके बाद इसकी ममलीग में कॉलेज खाेलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. इसी बीच वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव हो गए. जयराम सरकार को तो केवल कॉलेज को खोलना था.

Dhani Ram Shandil on Mamligh Degree College
ममलीग में खुलेगा डिग्री कॉलेज.

हैरानी की बात यह है कि जिस कॉलेज को खोलने की सारी औपचारिकता पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में पूरी हो गई थी, जयराम सरकार ने उसे खोलने में 5 साल लगा दिए. भाजपा सरकार ने तो इस कॉलेज का लटकाया (Dhani Ram Shandil on Mamligh Degree College) है. बुधवार को ममलीग में कॉलेज खोलने की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, लेकिन सरकार द्वारा इस कॉलेज को जल्द खोला जाना चाहिए नहीं तो यह महज चुनावी स्टंट बनकर रह जाएगा.

Degree College in Mamligh
ममलीग में डिग्री कॉलेज.

ये बोले भाजपा नेता तरसेम भारती: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तरसेम भारती ने बताया कि ममलीग में कॉलेज जयराम सरकार की देन है. कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल व पूर्व कांग्रेस सरकार की अनदेखी के चलते यह क्षेत्र कॉलेज से वंचित (Tarsem Bharti on Mamligh Degree College) रहा. ममलीग में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तरसेम भारती, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र परिहार व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमारी शीला सहित कई नेता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम आज सिराज को देंगे कई सौगातें, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी रहेंगी मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.