सोलन: 14 दिन बाद आईटीआई की छात्रा का शव भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है. दरअसल आईटीआई प्रबंधक द्वारा प्रताड़ित करने के बाद रूपनगर के पास सुसाइड नोट छोड़कर छात्रा नें नहर में छलांग लगा दी थी.
लड़की के पिता ने बताया की उन्हें बुधवार को उनकी बेटी का शव भाखड़ा नहर में भरत घर से 10 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे मिला है. उन्होंने बताया उन्होंने खुद अपनी बेटी का शव खोजा है. शव मिलने के बाद शव को नालागढ़ अस्पताल ले जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है.
मृतिका के पिता ने सरकार से नालागढ़ अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने की मांग रखी है, क्योंकि रात को उनकी बेटी का शव रखने के लिए अस्पताल में फ्रिज तक नहीं था. ऐसे में उन्होंने खुद इंतजाम किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा.
मामले में मृतका की सहेली का एक बयान सामने आया है, जिसमें लड़की ने आईटीआई प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उसकी और उसकी सहेली के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही थी उसे सिरे से नकारा है. जिससे पुलिस की अभी तक की कार्रवाई संदेह के घेरे में है.
नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो इसमें दोषी पाया जाता उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
डीएसपी चमन लाला ने बताया कि पिछली रात को मृतका का शव बरामद किया गया है, जिसको पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर जो आरोप लगाए गए हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि रूपनगर के भारतगढ़ के पास बड़ा पिंड के नजदीक भाखड़ा नहर में नालागढ़ की लड़की ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन और बच्चों से पूछताछ की जा रही है.