ETV Bharat / city

फोरलेन की कटिंग से तीन मंजिला मकान में आई दरारें, भूस्खलन से सहमे लोग

परवाणू से शिमला NH 5 पर बन रहे फोरलेन के कारण एक तीन मंजिला मकान में दरारे आ गई है. आलम ये है कि मकान के आगे बना डंगा गिर गया है, जिससे मकान मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:11 PM IST

cracks in house in solan

सोलन: परवाणू से शिमला NH 5 पर बन रहे फोरलेन के कारण एक तीन मंजिला मकान में दरारे आ गई है. आलम ये है कि मकान के आगे बना डंगा गिर गया है, जिससे मकान मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

cracks in house in solan
फोरलेन का निर्माण .

गौर रहे कि पिछले दो दिनों से सोलन में बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भूस्खलन ऐसे ही जारी रहा तो, वहां पर बिजली का खंबा भी गिर सकता है. हालांकि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने मकान की सुरक्षा के लिए मिट्टी गिरानी शुरू कर दी है.

cracks in house in solan
फोरलेन की वजह से घर में आई दरार

मकान मालिक मनीषा शर्मा ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से कंपनी के अधिकारियों से डंगे का निर्माण करने का आग्रह कर रहे थे, ताकि उनका मकान सुरक्षित हो सके. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनके आग्रह को अनसुना किया है, जिससे ये स्थिति पैदा हुई है.

कंपनी के स्ट्रक्चर इंजीनियर बलविंदर सिंह ने बताया कि मकान की सुरक्षा के लिए डंगे का निर्माण किया जा रहा है.

जानकारी देती मकान मालिक

सोलन: परवाणू से शिमला NH 5 पर बन रहे फोरलेन के कारण एक तीन मंजिला मकान में दरारे आ गई है. आलम ये है कि मकान के आगे बना डंगा गिर गया है, जिससे मकान मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

cracks in house in solan
फोरलेन का निर्माण .

गौर रहे कि पिछले दो दिनों से सोलन में बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भूस्खलन ऐसे ही जारी रहा तो, वहां पर बिजली का खंबा भी गिर सकता है. हालांकि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने मकान की सुरक्षा के लिए मिट्टी गिरानी शुरू कर दी है.

cracks in house in solan
फोरलेन की वजह से घर में आई दरार

मकान मालिक मनीषा शर्मा ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से कंपनी के अधिकारियों से डंगे का निर्माण करने का आग्रह कर रहे थे, ताकि उनका मकान सुरक्षित हो सके. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनके आग्रह को अनसुना किया है, जिससे ये स्थिति पैदा हुई है.

कंपनी के स्ट्रक्चर इंजीनियर बलविंदर सिंह ने बताया कि मकान की सुरक्षा के लिए डंगे का निर्माण किया जा रहा है.

जानकारी देती मकान मालिक
Intro:फोरलेन की कटिंग से सोलन के रबोन में तीन मंजिला मकान को खतरा,मकान में आई दरारे, लगातार हो रहे भूस्खलन से सहमे लोग


परवाणु से शिमला NH 5 पर बन रहे फोरलेन के कारण से सोलन में एक तीन मंजिला मकान को खतरा पैदा हो गया है, गौर रहे कि पिछले दो दिनों से सोलन में बारिश हो रही है जिसके कारण जगह जगह भूस्खलन हो रहा है वहीं सड़को के किनारे बने डंगो की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है।Body:फोरलेन की कटिंग से रबोन में तीन मंजिला मकान को खतरा:
सोलन में पहली बरसात ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। परवाणू से शिमला को बन रहे फोरलेन ने आग में घी डालने का काम किया है। रबोन में सनातन धर्म मंदिर के पास पुल के निर्माण के लिए की गई कटिंग से तीन मंजिला मकान को खतरा हो गया है। मकान में दरारे आ गई है। स्थिति यह हो गई है कि मकान के आगे बना डंगा गिर गया है जो बचा है उसमें दरारे गहरी हो गई है। भूस्खलन ऐसे ही जारी रहा तो वहाँ पर बिजली का खम्बा भी गिर गया है। हालांकि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने मकान की सुरक्षा के लिए वहां पर मिट्टी गिरानी शुरू कर दी है।Conclusion:क्या कहना है मकान की मालिक का:-
मकान मालिक मनीषा शर्मा का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से कंपनी के अधिकारियों से डंगे का निर्माण करने का आग्रह कर रही थी ताकि उनका मकान सुरक्षित हो सके लेकिन अधिकारियों ने उनके आग्रह को अनसुना कर दिया जिसके कारण आज यह स्थिति हुई है।


क्या कहते है फोरलेन में लगे ग्रिल कम्पनी के इंजीनियर का:-
ग्रिल कंपनी के स्ट्रक्चर इंजीनियर बलविंदर सिंह ने बताया कि मकान की सुरक्षा के लिए डंगे का निर्माण किया जा रहा है।

Byte:-manisha sharma
Shot:-spot:-affacted home
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.