सोलन: परवाणू से शिमला NH 5 पर बन रहे फोरलेन के कारण एक तीन मंजिला मकान में दरारे आ गई है. आलम ये है कि मकान के आगे बना डंगा गिर गया है, जिससे मकान मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौर रहे कि पिछले दो दिनों से सोलन में बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भूस्खलन ऐसे ही जारी रहा तो, वहां पर बिजली का खंबा भी गिर सकता है. हालांकि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने मकान की सुरक्षा के लिए मिट्टी गिरानी शुरू कर दी है.
मकान मालिक मनीषा शर्मा ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से कंपनी के अधिकारियों से डंगे का निर्माण करने का आग्रह कर रहे थे, ताकि उनका मकान सुरक्षित हो सके. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनके आग्रह को अनसुना किया है, जिससे ये स्थिति पैदा हुई है.
कंपनी के स्ट्रक्चर इंजीनियर बलविंदर सिंह ने बताया कि मकान की सुरक्षा के लिए डंगे का निर्माण किया जा रहा है.