सोलन: देश और प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं, अब बढ़ते कोरोना मालों के बीच कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन (OMICRON CASES IN HIMACHAL) भी कहीं ना कहीं लोगों की चिंता का कारण बन रहा था, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया जो बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी रास आ रहा है. हिमाचल में भी तीन जनवरी यानी सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) की शुरुआत सीएम जयराम ठाकुर ने कर दी है. इस अभियान के तहत प्रदेश में 3 लाख 50 हजार के करीब किशोरों को कोविड वैक्सीन लगनी है. इसके लिए स्कूलों में सेंटर्स बनाए गए हैं.
सोलन में बच्चों का वैक्सीनेशन (COVID VACCINATION STARTED IN SOLAN) करवाने आए परिजन अनुराग मित्तल, हितेश और नरेश ठाकुर का कहना है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना मामले बढ़ते जा रहे थे. ऐसे में हम लोग भी बच्चों को स्कूल भेजने में गुरेज कर रहे थे, लेकिन इसी डर के बीच सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करवाया जाना कहीं न कहीं बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच साबित होगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी बच्चों का टीकाकरण संपूर्ण हो ताकि बच्चे खुद को कोरोना महामारी से सुरक्षित महसूस कर सकें.