सोलन: एक बार फिर सीएम जयराम ठाकुर सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख रहे हैं और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. मौका था नालागढ़ में 10 करोड़ की लागत से बने हेरिटेज पार्क के उद्घाटन (Jairam Inaugurate Nalagarh heritage park) का. उस समय जब सीएम जयराम ठाकुर सेल्फी प्वॉइंट पर पहुंचे तो अपना मोबाइल फोन निकाल कर सेल्फी लेते हुए नजर आए.
सीएम जयराम ठाकुर जैसे ही सेल्फी प्वॉइंट की तरफ बढ़ने लगे तो पीछे से कार्यकर्ता बोले सर हमारे साथ भी फोटो ले लो, उस पर सीएम जयराम कार्यकर्ता और मीडिया वालों को ये बोलते नजर आए कि रुको जरा पहले मैं खुद की सेल्फी ले लूं. इससे पहले भी कई बार सीएम सेल्फी लेते नजर आए हैं. ऐसे में अब आज नालागढ़ में हुए कार्यक्रम के दौरान सेल्फी सीन की वजह से मुख्यमंत्री लोगों की चर्चा का विषय बन चुके हैं.
हेरिटेज पार्क के उद्घाटन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार यह आह्वान करते आए हैं कि जिन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं, उन्हें किसी न किसी रूप में सम्मान (Jairam pay tribute to shaheed bhagat singh) दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी इन लोगों के बलिदानों के बारे में जान सके. कार्यक्रम के बाद सीएम जयराम ठाकुर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए रवाना हो गए.