ETV Bharat / city

न सवर्णों पर कार्रवाई हुई न क्षत्रियों पर, कानून हाथ में लेने वालों को मिल रही सजा: सीएम जयराम ठाकुर - CM Jairam visit to Nalagarh

सीएम जयराम ठाकुर ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती किसी को जेल में डालकर उनके ऊपर मुकदमे नहीं बनाए गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Assembly Constituency) के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 7:38 PM IST

सोलन: नालागढ़ में कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शिलान्यास व उद्घाटन कर लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साथ पहली बार नालागढ़ विधानसभा के लोगों (CM Jairam visit to Nalagarh) को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात मिली है. वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल प्रदेश का बॉर्डर एरिया है ऐसे में यहां विकास निरंतर बढ़ता रहे इसके लिए प्रदेश सरकार कार्यरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती किसी को जेल में डालकर उनके ऊपर मुकदमे नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा प्रदर्शन करके पुलिस जवानों को और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी वर्गों का सम्मान करते है ऐसे में उन्होंने धर्मशाला विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य वर्ग बनाने की घोषणा की थी, जिस पर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की हिमाचल में बढ़ती हलचल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है ऐसे में अगर आप हिमाचल आना चाहती है तो उनका स्वागत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

जयराम सरकार ने दी करोड़ों की सौगात- बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Nalagarh Assembly Constituency) सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. इसके उपरान्त, पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रामशहर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का करने, रामशहर में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ को 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने (developmental projects at Panjehra) अन्धरोला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और पंजेहड़ा स्वास्थ्य उप-केन्द्र को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किए गए 225 करोड़ रुपये के उद्घाटन एवं शिलान्यास यह दर्शाते हैं कि प्रदेश सरकार ने सदैव ही इस क्षेत्र के विकास का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा राज्य के सबसे बड़े बस अड्डों में से एक है और इससे यहां बसों का सुगम परिचालन सुनिश्चित होगा. इस परियोजना के लिए समस्त बजट प्रावधान वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ही किया गया है.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए बस अड्डा भवन, 57 लाख रुपये लागत के जैव-विविधता वन एवं इसकी मोबाइल ऐप्लीकेशन, नालागढ़ शहर के लिए 20 करोड़ रुपये लागत की मल निकासी योजना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल नालागढ़ में 7.21 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहुद्देशीय हॉल व महाविद्यालय के लिए 1.46 करोड़ रुपये लागत के अतिरिक्त भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्तरोन्नत विभिन्न सड़कों जिनमें 9.76 करोड़ रुपये लागत की बरूना-करसोली सड़क, 3.02 करोड़ रुपये लागत की अन्दोरला ऊपरला से झाजरा सड़क.

4.30 करोड़ रुपये लागत की रेडू-झिरीवाला-भांगला सड़क तथा 5.84 करोड़ रुपये लागत की मांगता-प्लासी-माजरा सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.86 करोड़ रुपये लागत की राजपुरा धांग ऊपरली धांग नेहली सड़क एवं चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, मंझोली चान्दपुर सड़क पर खानन खड्ड पर 75 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बवासनी के लोधीवाला, बिसैण चमारण और कटल गांवों के सम्पर्क मार्ग पर चिकनी खड्ड (नदी) पर 71 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, कानणी से बिसैण चमारण काटलू पहाड़ी चिकनी सड़क पर 72 लाख रुपये लागत से चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, ग्राम पंचायत डोली और सौर के मध्य गम्बर खड्ड पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के पैदल पुल और 81 लाख रुपये लागत से निर्मित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर टीवीएस फैक्ट्री झिरीवाला से धूंधली सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

मुख्यमंत्री ने रामशहर और नालागढ़ तहसील के ग्राम समूह के लिए 4.44 करोड़ रुपये लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना रामशहर के संवर्धन कार्य, नालागढ़ क्षेत्र में द्वितीय चरण में खरूनी, रिया, कल्याणपुर गुज्जरां, अन्देरली भटौली, कालीबाड़ी, अभिपुर, तनरियां गुज्जरां और कोटला पलाही के लिए 4.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ क्षेत्र में चरण एक में हातरा, कोठेवाली, रतेपुर, रामपुर गुज्जरां, कश्मीरपुर गुज्जरां, राजपुरा और निचली मलवाणा में 4.55 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ तहसील में 90 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना बरूना के उन्नयन, नालागढ़ तहसील में 1.41 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भंगलान के संवर्धन कार्य और इसी तहसील के बगलेहड़ में 12.18 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 66/33/11 केवी, एमवीए उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ तहसील में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास भी किए, जिनमें 1.48 करोड़ रुपये से कीरपालपुर उठाऊ जलापूर्ति योजना के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 4.83 करोड़ रुपये से जल शक्ति अनुभाग नालागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग व उन्नयन कार्य, 2.24 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना राख घंसोट, सौरी भूमियां चुगुवाल, नालागढ़ के धरोहर किला के समीप 1.87 करोड़ रुपये लागत के चेकडैम, नालागढ़ शहर के लिए 22.07 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, 11.82 करोड़ रुपये से पनोह बारियां अलयोण दानोघाट पक्के सम्पर्क मार्ग और अलयोण खड्ड पर पुल निर्माण.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

3.88 करोड़ रुपये लागत से बैहली से देवली पक्के सम्पर्क मार्ग और कल्याणपुर-देयोली खड्ड पर पुल निर्माण, नाबार्ड के अन्तर्गत 3.93 करोड़ रुपये से बेघड़ी काठीवाला गड़ामोड़, 10.09 करोड़ रुपये से तमरोह पहरूड़ वैद का जोहार चानोबरी नवांगर अम्बवाला सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य, 7.43 करोड़ रुपये लागत के धेरोवाल से घियार औद्योगिक सड़क, मंझोली लखनपुर सड़क पर कहाना खड्ड पर 2.75 करोड़ रुपये लागत के पुल, निकुवाल मण्डयारपुर सड़क पर सिरसा नदी पर 5.05 करोड़ रुपये लागत के पुल नालागढ़ में 12.15 करोड़ रुपये लागत के ग्रामीण आजीविका केन्द्र और खेड़ा निचला घराट से दादा कानिया सड़क खिरा खड्ड पर 55 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाला पुल शामिल है.

मुख्यमंत्री ने नालागढ़ तहसील में 2.06 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना कंगनवाल एवं धांग ऊपरली, 2.24 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पंजेड़ा के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 1.15 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना छरोली ब्राहमणा के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य, 1.34 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के संवर्धन एवं उन्नयन कार्य, जल शक्ति अनुभाग रामशहर के अन्तर्गत 1.63 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य.

ग्राम पंचायत धबोटा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 90 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना लखनपुर झिरन/उठाऊ जलापूर्ति योजना माजरा, जल शक्ति अनुभाग जोघोन/मिटियां बैहली, खलेड़ और इसके समीपवर्ति गांवों की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के 7.25 करोड़ रुपये लागत के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, रामशहर तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 85 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना सुना बडखोया के रेट्रोफिटिंक व उन्नयन कार्य और नालागढ़ तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 55 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना चनोबरी लेहरी के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने तहसील नालागढ़ में 85 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना खैरा चैक की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, तहसील राम शहर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 42 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना जगलोग कनोइला की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य तहसील राम शहर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना धर्मांणा की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, तहसील नालागढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना कुलारी पडयाना की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य.

तहसील राम शहर में जल शक्ति अनुभाग नंद में 69 लाख रुपये से जल आपूर्ति योजना की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, 3 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भगलान के संवर्धन और सुधार कार्य, तहसील नालागढ़ की ग्राम पंचायत बवासनी में 87 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना गोयला पनेर के संवर्धन और राम शहर तहसील के समीपवर्ती गांवों के लिए 17.86 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना नंद, उठाऊ जलापूर्ति योजना रजवां रंधाला, बहाव जल आपूर्ति योजना डोली, बहाव जल आपूर्ति योजना, जंजली के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी.

वहीं, इस दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति हमेशा ही गंभीर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बनने वाले मेडिकल डिवाइसिज पार्क से क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनावों में जीत दर्ज कर भाजपा ने पुनः अपनी सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि ट्रक संचालकों की जुर्माना माफ करने की मांग पर प्रदेश सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी पर राठौर ने सरकार को घेरा, पूछा: इससे पहले दी गई कार्रवाई पर क्या कार्रवाई हुई?

सोलन: नालागढ़ में कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने शिलान्यास व उद्घाटन कर लोगों को करोड़ों की सौगात दी है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साथ पहली बार नालागढ़ विधानसभा के लोगों (CM Jairam visit to Nalagarh) को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात मिली है. वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल प्रदेश का बॉर्डर एरिया है ऐसे में यहां विकास निरंतर बढ़ता रहे इसके लिए प्रदेश सरकार कार्यरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जबरदस्ती किसी को जेल में डालकर उनके ऊपर मुकदमे नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोगों द्वारा प्रदर्शन करके पुलिस जवानों को और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी वर्गों का सम्मान करते है ऐसे में उन्होंने धर्मशाला विधानसभा सत्र के दौरान सामान्य वर्ग बनाने की घोषणा की थी, जिस पर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की हिमाचल में बढ़ती हलचल पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है ऐसे में अगर आप हिमाचल आना चाहती है तो उनका स्वागत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

जयराम सरकार ने दी करोड़ों की सौगात- बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Nalagarh Assembly Constituency) सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान पंजेहड़ा में 225 करोड़ रुपये लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. इसके उपरान्त, पंजेहड़ा के शोभां माजरा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रामशहर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का करने, रामशहर में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ को 200 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने (developmental projects at Panjehra) अन्धरोला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, डोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और पंजेहड़ा स्वास्थ्य उप-केन्द्र को स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किए गए 225 करोड़ रुपये के उद्घाटन एवं शिलान्यास यह दर्शाते हैं कि प्रदेश सरकार ने सदैव ही इस क्षेत्र के विकास का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस अड्डा राज्य के सबसे बड़े बस अड्डों में से एक है और इससे यहां बसों का सुगम परिचालन सुनिश्चित होगा. इस परियोजना के लिए समस्त बजट प्रावधान वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ही किया गया है.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए बस अड्डा भवन, 57 लाख रुपये लागत के जैव-विविधता वन एवं इसकी मोबाइल ऐप्लीकेशन, नालागढ़ शहर के लिए 20 करोड़ रुपये लागत की मल निकासी योजना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल नालागढ़ में 7.21 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बहुद्देशीय हॉल व महाविद्यालय के लिए 1.46 करोड़ रुपये लागत के अतिरिक्त भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्तरोन्नत विभिन्न सड़कों जिनमें 9.76 करोड़ रुपये लागत की बरूना-करसोली सड़क, 3.02 करोड़ रुपये लागत की अन्दोरला ऊपरला से झाजरा सड़क.

4.30 करोड़ रुपये लागत की रेडू-झिरीवाला-भांगला सड़क तथा 5.84 करोड़ रुपये लागत की मांगता-प्लासी-माजरा सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.86 करोड़ रुपये लागत की राजपुरा धांग ऊपरली धांग नेहली सड़क एवं चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, मंझोली चान्दपुर सड़क पर खानन खड्ड पर 75 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बवासनी के लोधीवाला, बिसैण चमारण और कटल गांवों के सम्पर्क मार्ग पर चिकनी खड्ड (नदी) पर 71 लाख रुपये लागत से निर्मित पुल, कानणी से बिसैण चमारण काटलू पहाड़ी चिकनी सड़क पर 72 लाख रुपये लागत से चिकनी खड्ड पर निर्मित पुल, ग्राम पंचायत डोली और सौर के मध्य गम्बर खड्ड पर 1 करोड़ 42 लाख रुपये लागत के पैदल पुल और 81 लाख रुपये लागत से निर्मित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 पर टीवीएस फैक्ट्री झिरीवाला से धूंधली सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

मुख्यमंत्री ने रामशहर और नालागढ़ तहसील के ग्राम समूह के लिए 4.44 करोड़ रुपये लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना रामशहर के संवर्धन कार्य, नालागढ़ क्षेत्र में द्वितीय चरण में खरूनी, रिया, कल्याणपुर गुज्जरां, अन्देरली भटौली, कालीबाड़ी, अभिपुर, तनरियां गुज्जरां और कोटला पलाही के लिए 4.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ क्षेत्र में चरण एक में हातरा, कोठेवाली, रतेपुर, रामपुर गुज्जरां, कश्मीरपुर गुज्जरां, राजपुरा और निचली मलवाणा में 4.55 करोड़ रुपये लागत से निर्मित सात टय्बैल, नालागढ़ तहसील में 90 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना बरूना के उन्नयन, नालागढ़ तहसील में 1.41 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भंगलान के संवर्धन कार्य और इसी तहसील के बगलेहड़ में 12.18 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 66/33/11 केवी, एमवीए उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ तहसील में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास भी किए, जिनमें 1.48 करोड़ रुपये से कीरपालपुर उठाऊ जलापूर्ति योजना के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 4.83 करोड़ रुपये से जल शक्ति अनुभाग नालागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग व उन्नयन कार्य, 2.24 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना राख घंसोट, सौरी भूमियां चुगुवाल, नालागढ़ के धरोहर किला के समीप 1.87 करोड़ रुपये लागत के चेकडैम, नालागढ़ शहर के लिए 22.07 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य, 11.82 करोड़ रुपये से पनोह बारियां अलयोण दानोघाट पक्के सम्पर्क मार्ग और अलयोण खड्ड पर पुल निर्माण.

CM Jairam visit to Nalagarh
सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा को दी करोड़ो की सौगात

3.88 करोड़ रुपये लागत से बैहली से देवली पक्के सम्पर्क मार्ग और कल्याणपुर-देयोली खड्ड पर पुल निर्माण, नाबार्ड के अन्तर्गत 3.93 करोड़ रुपये से बेघड़ी काठीवाला गड़ामोड़, 10.09 करोड़ रुपये से तमरोह पहरूड़ वैद का जोहार चानोबरी नवांगर अम्बवाला सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य, 7.43 करोड़ रुपये लागत के धेरोवाल से घियार औद्योगिक सड़क, मंझोली लखनपुर सड़क पर कहाना खड्ड पर 2.75 करोड़ रुपये लागत के पुल, निकुवाल मण्डयारपुर सड़क पर सिरसा नदी पर 5.05 करोड़ रुपये लागत के पुल नालागढ़ में 12.15 करोड़ रुपये लागत के ग्रामीण आजीविका केन्द्र और खेड़ा निचला घराट से दादा कानिया सड़क खिरा खड्ड पर 55 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाला पुल शामिल है.

मुख्यमंत्री ने नालागढ़ तहसील में 2.06 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना कंगनवाल एवं धांग ऊपरली, 2.24 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पंजेड़ा के अन्तर्गत विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, 1.15 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना छरोली ब्राहमणा के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य, 1.34 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के संवर्धन एवं उन्नयन कार्य, जल शक्ति अनुभाग रामशहर के अन्तर्गत 1.63 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य.

ग्राम पंचायत धबोटा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 90 लाख रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना लखनपुर झिरन/उठाऊ जलापूर्ति योजना माजरा, जल शक्ति अनुभाग जोघोन/मिटियां बैहली, खलेड़ और इसके समीपवर्ति गांवों की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के 7.25 करोड़ रुपये लागत के रेट्रोफिटिंग और उन्नयन कार्य, रामशहर तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 85 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना सुना बडखोया के रेट्रोफिटिंक व उन्नयन कार्य और नालागढ़ तहसील में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 55 लाख रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना चनोबरी लेहरी के रेट्रोफिटिंग एवं उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने तहसील नालागढ़ में 85 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना खैरा चैक की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, तहसील राम शहर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 42 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना जगलोग कनोइला की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य तहसील राम शहर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना धर्मांणा की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, तहसील नालागढ़ में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना कुलारी पडयाना की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य.

तहसील राम शहर में जल शक्ति अनुभाग नंद में 69 लाख रुपये से जल आपूर्ति योजना की रेट्रो फिटिंग और सुधार कार्य, 3 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना भोगपुर भगलान के संवर्धन और सुधार कार्य, तहसील नालागढ़ की ग्राम पंचायत बवासनी में 87 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना गोयला पनेर के संवर्धन और राम शहर तहसील के समीपवर्ती गांवों के लिए 17.86 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना नंद, उठाऊ जलापूर्ति योजना रजवां रंधाला, बहाव जल आपूर्ति योजना डोली, बहाव जल आपूर्ति योजना, जंजली के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी.

वहीं, इस दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति हमेशा ही गंभीर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बनने वाले मेडिकल डिवाइसिज पार्क से क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनावों में जीत दर्ज कर भाजपा ने पुनः अपनी सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि ट्रक संचालकों की जुर्माना माफ करने की मांग पर प्रदेश सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी पर राठौर ने सरकार को घेरा, पूछा: इससे पहले दी गई कार्रवाई पर क्या कार्रवाई हुई?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.