सोलन: देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण एडवायजरी के दौरान हिमाचल के बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं जिससे प्रदेश में किसी तरह से बाहर से कोई एंट्री नहीं होगी. बार्डर क्रॉस करने वालों को बार्डर क्रॉस करते ही चिकित्सकों की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.
इसके बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के लिए क्वारंटाइन सैंटर में रहना होगा. इस एडवायजरी को लागू करते हुए प्रशासन ने बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए. वहीं, हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में भी लोगों की आवाजाही बढ़ रही है जिसको देखते हुए प्रशासन ने बॉर्डर के नजदीक ही क्वारंटाइन केंद्र बनाए हुए है, जहां पर बाहर से आ रहे और पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया जा रहा है.
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि आज से हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु में हिमाचल आने वाले और हिमाचल से बाहर जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हिमाचल आता है और यहां से जाता है तो उसे सीमाओं पर बने क्वारंटाइन केंद्रों में 14 दिनों तक रख दिया जाएगा. केसी चमन ने जिला के परवाणू, बद्दी एवं नालागढ़ में स्थापित क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुविधाओं एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें: डलहौजी में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, दो मकान क्षतिग्रस्त