ETV Bharat / city

सोलन में डेंगू की दस्तक, परवाणू में 21 DENGUE संक्रमित, हरियाणा के 14 पॉजिटिव

सोलन जिले में डेंगू (dengue mosquito) की दस्तक ने लोगों को परेशान कर (dengue cases in kasauli) दिया है.औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 21 लोग डेंगू से संक्रमित मिले है. उसके बाद जिम्मेदारों ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

सोलन में डेंगू की दस्तक
सोलन में डेंगू की दस्तक
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:58 AM IST

कसौली/सोलन: जिले में डेंगू (dengue mosquito) की दस्तक ने लोगों को परेशान कर (dengue cases in kasauli) दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल भी खुलने लगी है.औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 21 लोग डेंगू से संक्रमित मिले है.उसके बाद जिम्मेदारों ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

उद्योगों में काम करने वाले ज्यादा मरीज: सभी मरीजों की जांच रैपिड किट से की गई. जांच में 21 पॉजिटिव आए. इनमें ज्यादातर मरीज उद्योगों में कार्य करने वाले हैं. ESI अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. ‌विभाग ने क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज बुखार और उल्टी की समस्या को लेकर इलाज के लिए आए थे. इनकी तबीयत अधिक खराब होने पर पर डेंगू की जांच की गई. इस दौरान टकसाल से 3, मसूलखाना से 2, जाबली से 1, परवाणू के सेक्टर-1 से 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में डेंगू निकला.

हरियाणा के 14 को डेंगू: हरियाणा के कालका से 13 और पिंजौर का 1 मामला है. ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनोद कपिल ने बताया कि परवाणू और साथ लगते क्षेत्रों में 21 पॉजिटिव मामले सामने आए. अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. आशा वर्कर घर-घर जा कर लोगों को जागरूक कर रही. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि डेंगू को लेकर आईईसी एक्टिविटी चल रही है. नगर परिषद परवाणू को फॉगिंग करने के लिए कहा गया. आवश्यक दवाइयां अस्पतालों में भेजी गई है.

एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता डेंगू: डॉक्टरों के मुताबिक एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू होता है.मच्छर के काटने के बाद करीब 4 से 5 दिनों में लक्षण आते. इसमें तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ो में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द आदि लक्षण होते है. ऐसे में जल्द चिकित्सकों से परामर्श लेकर इलाज कराना चाहिए. डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सफाई रखना है. घर के आसपास बरसात का पानी एकत्र नहीं होना चाहिए. इसी के साथ लक्षण आने पर डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाइयों का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हो रही धांधली, की जाए विजिलेंस जांच: MLA Sanjay Awasthi

कसौली/सोलन: जिले में डेंगू (dengue mosquito) की दस्तक ने लोगों को परेशान कर (dengue cases in kasauli) दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल भी खुलने लगी है.औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 21 लोग डेंगू से संक्रमित मिले है.उसके बाद जिम्मेदारों ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

उद्योगों में काम करने वाले ज्यादा मरीज: सभी मरीजों की जांच रैपिड किट से की गई. जांच में 21 पॉजिटिव आए. इनमें ज्यादातर मरीज उद्योगों में कार्य करने वाले हैं. ESI अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. ‌विभाग ने क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मरीज बुखार और उल्टी की समस्या को लेकर इलाज के लिए आए थे. इनकी तबीयत अधिक खराब होने पर पर डेंगू की जांच की गई. इस दौरान टकसाल से 3, मसूलखाना से 2, जाबली से 1, परवाणू के सेक्टर-1 से 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में डेंगू निकला.

हरियाणा के 14 को डेंगू: हरियाणा के कालका से 13 और पिंजौर का 1 मामला है. ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनोद कपिल ने बताया कि परवाणू और साथ लगते क्षेत्रों में 21 पॉजिटिव मामले सामने आए. अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. आशा वर्कर घर-घर जा कर लोगों को जागरूक कर रही. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि डेंगू को लेकर आईईसी एक्टिविटी चल रही है. नगर परिषद परवाणू को फॉगिंग करने के लिए कहा गया. आवश्यक दवाइयां अस्पतालों में भेजी गई है.

एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता डेंगू: डॉक्टरों के मुताबिक एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू होता है.मच्छर के काटने के बाद करीब 4 से 5 दिनों में लक्षण आते. इसमें तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ो में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द आदि लक्षण होते है. ऐसे में जल्द चिकित्सकों से परामर्श लेकर इलाज कराना चाहिए. डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण सफाई रखना है. घर के आसपास बरसात का पानी एकत्र नहीं होना चाहिए. इसी के साथ लक्षण आने पर डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाइयों का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हो रही धांधली, की जाए विजिलेंस जांच: MLA Sanjay Awasthi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.