सोलन: कई बार बच्चे खेलते-खेलते हादसे का शिकार हो जाते हैं, लेकिन कई बार खेलकूद के साथ स्टंट भी बच्चों की जान ले सकता है. ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते सपरून स्कूल में पेश आया है. जहां बीती शाम को एक बच्चे (7 year old child dies in Solan) की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल बंद होने के बाद करीब शाम 5:30 बजे तीन-चार बच्चे स्कूल की छत पर चले गए. बच्चे स्कूल के साथ बनी दूसरी बिल्डिंग की छत पर जंप करने लगे. इसी बीच एक बच्चा गिर गया, हालांकि आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो, बच्चे को अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई.
वहीं, मृतक बच्चे के परिजन नरेश कुमार ने बताया कि स्पाटू रोड पर स्थित सपरून स्कूल की छत से गिरने से बच्चे की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बीती शाम को भी मौके का जायजा लिया. वहीं, अभी भी पुलिस निरीक्षण कर रही है.
वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सपरून स्कूल में (Child dies in Saproon School) बीती शाम एक बच्चे की छत से गिरने से मौत का मामला सामने आया है. जिसका नाम हर संगीत है और इसके पिता का नाम परविंदर है. उन्होंने बताया कि बच्चे की उम्र 7 वर्ष थी. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट सत्र: ओल्ड पेंशन बहाली के लिए चर्चा न होने पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट