ETV Bharat / city

सोलन में 2 गर्भवती महिलाओं समेत 76 नए मामले, कुल आंकड़ा 1100 पार

सोलन में 2 गर्भवती महिलाएं समेत 76 नए मामले आए हैं. जिला सोलन में कोरोना का आंकड़ा 1177 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले जिला में अब 439 हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोनावायरस से 2 मौत भी हो चुकी है.

coronavirus positive in solan
coronavirus positive in solan
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:09 PM IST

सोलनः जिला सोलन में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जिला में 2 गर्भवती महिलाएं समेत 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1100 की संख्या पार कर चुका है.

जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 1 मामला परवाणू, 2 मामले सोलन शहर, 9 मामले अर्की, 5 मामले चंडी और 59 नए मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग डायरेक्ट कांटेक्ट में आने पर संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से बीबीएन क्षेत्र में दो निजी कंपनियों के वर्कर भी शामिल हैं जिनमें से 30 के करीब लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

शुक्रवार को एक पुलिस कर्मी भी पुलिस स्टेशन नालागढ़ में और 2 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, अन्य लोग रैंडम सैंपलिंग के आधार पर संक्रमित पाए गए हैं. मलपुर पंचायत का प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामले आने के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 1177 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले जिला में अब 439 हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोनावायरस से 2 मौत भी हो चुकी है.

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 319 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 319 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 59, नागरिक अस्पताल बद्दी से 36 लिए गए हैं.

वहीं, ईएसआई अस्पताल काठा से 16, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 65, नागरिक अस्पताल अर्की से 56, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट से 24, ईएसआई अस्पताल परवाणू से 40 और एमएमयू कुमारहट्टी से 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं .

ये भी पढ़ें- BREAKING: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे जयराम के मंत्री, विजिलेंस जांच की हो रही मांग

सोलनः जिला सोलन में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जिला में 2 गर्भवती महिलाएं समेत 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1100 की संख्या पार कर चुका है.

जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 1 मामला परवाणू, 2 मामले सोलन शहर, 9 मामले अर्की, 5 मामले चंडी और 59 नए मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग डायरेक्ट कांटेक्ट में आने पर संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से बीबीएन क्षेत्र में दो निजी कंपनियों के वर्कर भी शामिल हैं जिनमें से 30 के करीब लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

शुक्रवार को एक पुलिस कर्मी भी पुलिस स्टेशन नालागढ़ में और 2 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, अन्य लोग रैंडम सैंपलिंग के आधार पर संक्रमित पाए गए हैं. मलपुर पंचायत का प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामले आने के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 1177 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले जिला में अब 439 हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोनावायरस से 2 मौत भी हो चुकी है.

सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 319 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 319 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 59, नागरिक अस्पताल बद्दी से 36 लिए गए हैं.

वहीं, ईएसआई अस्पताल काठा से 16, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 65, नागरिक अस्पताल अर्की से 56, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट से 24, ईएसआई अस्पताल परवाणू से 40 और एमएमयू कुमारहट्टी से 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं .

ये भी पढ़ें- BREAKING: चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे जयराम के मंत्री, विजिलेंस जांच की हो रही मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.