ETV Bharat / city

70 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया शेल्टर होम, खाने-पीने के साथ की गई स्वस्थ्य जांच की व्यस्था

पैदल चलकर प्रदेश से बाहर जा रहे मजदूरों को सोलन के रबौन में बनाए गए शैल्टर होम में भेजा गया. मंगलवार शाम तक 70 लोगों को रखा गया है जबकि परवाणू में करीब 11 लोगों को रखा गया है.

migrant laborer shelter home
migrant laborer shelter home
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:00 PM IST

सोलनः जिला सोलन के रबौन में बनाए गए शैल्टर होम में मंगलवार शाम तक 70 लोगों को रखा गया है, जबकि परवाणू में करीब 11 लोगों को रखा गया है. इन शैल्टर होम में प्रवासी मजदूर व पैदल चलकर बिहार, छतीसगढ़ जा रहे प्रवासियों को रखा गया है.

प्रशासन द्वारा लगातार इन लोगों को शैल्टर होम में लाया जा रहा है. इन लोगों के हाथों पर जिला प्रशासन टैगिंग करवाएगा, ताकि यह साफ हो सके कि यह लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों ने पैदल अपने घरों को जाना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को अब जिला प्रशासन की टीमें शैलेटर होम में भेज रही है.

इसकी शुरूआत पुलिस व प्रशासन ने शुरू कर दी है. यह लोग पैदल ही हिमाचल के बिलासपुर, दाड़लाघाट, अर्की से अपने घरों की ओर उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर जा रहे हैं. सभी को एचआरटीसी की बस में सोलन के आंजी स्थित शैलटर होम पहुंचाया गया.

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि सोलन के रबौन में स्थापित किए शैल्टर होम में करीब 70 लोगों को रखा गया है. यह लोग पैदल चलकर विभिन्न जगहों की ओर जा रहे थे. इन्हें रोक कर प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम में भेजा गया है. यहां पर उनकी स्वास्थ्य जांच के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

सोलनः जिला सोलन के रबौन में बनाए गए शैल्टर होम में मंगलवार शाम तक 70 लोगों को रखा गया है, जबकि परवाणू में करीब 11 लोगों को रखा गया है. इन शैल्टर होम में प्रवासी मजदूर व पैदल चलकर बिहार, छतीसगढ़ जा रहे प्रवासियों को रखा गया है.

प्रशासन द्वारा लगातार इन लोगों को शैल्टर होम में लाया जा रहा है. इन लोगों के हाथों पर जिला प्रशासन टैगिंग करवाएगा, ताकि यह साफ हो सके कि यह लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों ने पैदल अपने घरों को जाना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को अब जिला प्रशासन की टीमें शैलेटर होम में भेज रही है.

इसकी शुरूआत पुलिस व प्रशासन ने शुरू कर दी है. यह लोग पैदल ही हिमाचल के बिलासपुर, दाड़लाघाट, अर्की से अपने घरों की ओर उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर जा रहे हैं. सभी को एचआरटीसी की बस में सोलन के आंजी स्थित शैलटर होम पहुंचाया गया.

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि सोलन के रबौन में स्थापित किए शैल्टर होम में करीब 70 लोगों को रखा गया है. यह लोग पैदल चलकर विभिन्न जगहों की ओर जा रहे थे. इन्हें रोक कर प्रशासन द्वारा बनाए गए शैल्टर होम में भेजा गया है. यहां पर उनकी स्वास्थ्य जांच के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.