सोलन: जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नशे का सेवन करने वाले और इसकी तस्करी करने वालों को लगातार सोलन पुलिस सलाखों के पीछे डाल रही है. इसके बावजूद भी नशे का काला कारोबार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. परवाणु पुलिस ने एक युवक से 7.41 ग्राम चिट्टा समेत गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार परवाणु पुलिस की टीम कसौली मार्ग पर मंगलवार रात्रि को गश्त पर थी. जैसे ही पुलिस नरयाल गांव के समीप पहुंची तो सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे थोड़ी दूरी पर ही दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से 7.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान कसौली के टकसाल निवासी 28 वर्षीय राजू गिरी उर्फ राजू के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: कुलपति के हस्तक्षेप के बाद ABVP ने स्थगित की हड़ताल, तीसरे दिन खोले सीयू गेट के ताले