शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी. युवा कांग्रेस ने हिमाचल सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने की मांग की है.हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि देशभर में हर रोज डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. दिल्ली में पेट्रोल 85.70 प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल भी 85 के पार पहुंच गया है.
11 रुपए पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी
एक साल में ही इस सरकार ने 11 रुपए पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है. बावजूद इसके सरकार दामों में वृद्धि कर रही है और अपना खजाना भरने में लगी है, जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
विधानसभा का करेगी घेराव
भंडारी ने कहा कि देशभर में युवा कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश में भी विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और यदि इन दामों में कमी नहीं होती है तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेगी. वहीं, आने वाले समय हिमाचल में बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा.
डीजल, पेट्रोल कीमतों में कमी की मांग
भंडारी ने प्रदेश सरकार से प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी करने की मांग की और कहा कि प्रदेश सरकार के चाहे तो पेट्रोल और डीजल में 5 से 10रु तक कमी कर सकती है लेकिन यह सरकार भी दाम काम नहीं कर रही जिससे आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर