ETV Bharat / city

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने पर पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है.

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 2:08 PM IST

Yellow alert for next 4 days of rain and snowfall in Himachal Pradesh
फोटो.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीते दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

3 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 4 जनवरी को इन क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

वहीं, मजदूर हजड़ियाराम और अनिल का कहना है कि जिला में ठंड बहुत ज्यादा बड़ गई है. आग जलाकर हाथ ताप कर ठंड के इस मौसम में मजदूरी करने को मजबूर है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और मौसम खराब होगा. उनका कहना है कि सुबह और शाम के समय में ठंड का प्रकोप ज्यादा बड़ जाता है, जिससे काम करने में भी काफी दिक्कत आएगी. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

मौसम ठंडा मजदूरों को दिक्कतें

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट रहेगा.

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी की जारी

प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने पर पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है. खासकर 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना ऊपरी क्षेत्रों जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीते दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

3 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 4 जनवरी को इन क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

वहीं, मजदूर हजड़ियाराम और अनिल का कहना है कि जिला में ठंड बहुत ज्यादा बड़ गई है. आग जलाकर हाथ ताप कर ठंड के इस मौसम में मजदूरी करने को मजबूर है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और मौसम खराब होगा. उनका कहना है कि सुबह और शाम के समय में ठंड का प्रकोप ज्यादा बड़ जाता है, जिससे काम करने में भी काफी दिक्कत आएगी. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

मौसम ठंडा मजदूरों को दिक्कतें

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट रहेगा.

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी की जारी

प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने पर पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है. खासकर 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना ऊपरी क्षेत्रों जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.