शिमला: चुनावों को देखते हुए अब भाजपा महिला मोर्चा भी सक्रिय हो गया है. महिला मोर्चा में ताकत फूंकने के लिए राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री इंदू गोस्वामी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, हिमाचल महिला मोर्चा की प्रभारी रेणु रावत भी शिमला पहुंच रहे हैं.
दरअसल भाजपा महिला मोर्चा 22 मार्च को (Womens honor ceremony at Ridge Maidan ) रिज स्थित गेयटी थिएटर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है. भाजपा महिला मोर्चा हिमाचल की प्रदेशाध्यक्ष रश्मि धर सूद ने कहा की इस समारोह में प्रदेशभर से तकरीबन 100 से अधिक महिलाओं को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर देश प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. इसके इलावा पार्टी स्तर पर लंबे समय तक काम करने वाली वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा की समाज में महिलाओं की अहम भूमिका होती है और भाजपा ने महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य हमेशा किया है. आज राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका है.
उन्होंने कहा की देश के हर क्षेत्र में महिला बढ़ चढ़ कर (Womens honor ceremony at Ridge Maidan ) काम कर रही है. आज रक्षा के क्षेत्र में भी देश की बेटियां बड़ी तादाद में हैं. सेना में बड़ी संख्या में हमारी बेटियां आगे बढ़ रही हैं. एनसीसी में भी बड़ी संख्या में आज बेटियां आ रही हैं. सैनिक स्कूलों में भी अब बेटियों को प्रवेश देने का हमारी सरकार ने फैसला लिया है. वर्तमान पांच राज्य के चुनावों में भी भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने जीत दर्ज की है यह हमारे लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें : पंचायत चौकीदारों के लिए बनेगी नीति: सीएम जयराम ठाकुर