ETV Bharat / city

Weather Update of Himachal: गर्मी का सितम जारी, आज इन राज्यों में बारिश के आसार

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:47 AM IST

पहाड़ों पर इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. शिमला, मनाली, धर्मशाला के बाद अब प्रदेश के ठंडे जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम (himachal weather update) तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी से हाल बेहाल हैं. हालांकि प्रदेश में आगामी चार दिनों तक (rainfall for four days in himachal) गर्मी से राहत मिलेने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.

weather update of himachal pradesh
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान.

शिमला: देशभर में भीषण गर्मी का सितम (north india weather update) जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. आज दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लू की तीव्रता (Heat wave alert in north india) में कमी आ सकती है. मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी 13 अप्रैल को लू चल सकती है.

वहीं, देश के कई हिस्सों में आज बारिश के (alert for rain) आसार हैं. पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

वीडियो

पहाड़ों पर इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. शिमला, मनाली, धर्मशाला के बाद अब प्रदेश के ठंडे जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम (himachal weather update) तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी से हाल बेहाल हैं. हालांकि प्रदेश में आगामी चार दिनों तक (rainfall for four days in himachal) गर्मी से राहत मिलेने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 12 से 15 अप्रैल तक बारिश के साथ कई जगह अंधड़ की भी आशंका जताई है. इसके अलावा निचले व मैदानी भागों में 12 से 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. इस दौरान इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी (thunderstorm alert in hp) किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला25°C16°C
सोलन32°C12°C
हमीरपुर36°C12°C
मंडी35°C11°C
बिलासपुर37°C15°C
ऊना40°C16°C
कांगड़ा34°C16°C
सिरमौर36°C24°C
कुल्लू32°C09°C
चंबा32°C13°C
किन्नौर25°C07°C
लाहौल-स्पीति18°C04°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शिमला: देशभर में भीषण गर्मी का सितम (north india weather update) जारी है. अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है. आज दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लू की तीव्रता (Heat wave alert in north india) में कमी आ सकती है. मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी 13 अप्रैल को लू चल सकती है.

वहीं, देश के कई हिस्सों में आज बारिश के (alert for rain) आसार हैं. पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. शेष पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

वीडियो

पहाड़ों पर इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है. गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. शिमला, मनाली, धर्मशाला के बाद अब प्रदेश के ठंडे जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम (himachal weather update) तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गर्मी से हाल बेहाल हैं. हालांकि प्रदेश में आगामी चार दिनों तक (rainfall for four days in himachal) गर्मी से राहत मिलेने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने प्रदेश में चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 12 से 15 अप्रैल तक बारिश के साथ कई जगह अंधड़ की भी आशंका जताई है. इसके अलावा निचले व मैदानी भागों में 12 से 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. इस दौरान इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी (thunderstorm alert in hp) किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला25°C16°C
सोलन32°C12°C
हमीरपुर36°C12°C
मंडी35°C11°C
बिलासपुर37°C15°C
ऊना40°C16°C
कांगड़ा34°C16°C
सिरमौर36°C24°C
कुल्लू32°C09°C
चंबा32°C13°C
किन्नौर25°C07°C
लाहौल-स्पीति18°C04°C

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of himachal) की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.