शिमला: हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही हैं. डीए और एरियर का भुगतान न होने से लाखों कर्मचारी पहले ही सरकार से नाराज हैं. इसके बाद अब रिटायर कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर का भुगतान न होने से नाराज पेंशनर्स आज सभी जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालेंगे. इस दौरान डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे. जिसमें सरकार से पेंशनर्स को जल्द से जल्द सभी वित्तीय लाभों का भुगतान करने की मांग की जाएगी. बता दें कि 17 सितंबर को राजधानी में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिमला इकाई की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें पेंशनर्स ने 20 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
पहली तारीख को मिले पेंशन
सुक्खू सरकार वित्तीय खजाने की सेहत सुधारने के लिए कई निर्णय लेने दावा कर रही है. ऐसे में पूर्व की भाजपा सरकार के समय में लोगों को दी गई फ्री की सुविधाओं को अब वापस लिया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका अधिक असर देखने को अभी नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार के वित्तीय संकट से उभरने के लिए किए जा रहे दावों के बीच इस महीने सरकारी कर्मचारियों को 5 सितंबर को वेतन दिया गया. सेवानिवृत कर्मचारियों के खाते में भी 10 सितंबर को पेंशन डाली गई. ऐसे में देरी से पेंशन मिलने से नाराज पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सेवानिवृत कर्मचारियों का दो टूक कहना है कि सभी पेंशनर्स के खाते में महीने की पहली तारीख को पेंशन डाली जानी चाहिए.
डीए और एरियर तो दूर, पेंशन भी समय पर नहीं
हिमाचल में समय पर पेंशन न मिलने से पेंशनर्स भी सरकार से नाराज हैं. पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा, "23 अगस्त को पेंशनर्स की राज्यकारिणी की बैठक हुई थी. जिसमें हमने मुख्यमंत्री को 15 सितंबर तक बातचीत के लिए बुलाए जाने का मेमोरेंडम दिया था, लेकिन हमें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया. इसलिए हमने 20 सितंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. जिसमें जिला मुख्यालयों में डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मेमोरेंडम सौंपा जाएगा." उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की सरकार के पास डीए की तीन किस्त पेंडिंग है. यानी सरकार ने अभी तक पेंशनर्स को 12 फीसदी डीए नहीं दिया है.
एरियर समेत मेडिकल बिल भी पेंडिंग
इसी तरह से सरकार ने वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं किया है. मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं. जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि डीए एरियर का भुगतान तो दूर अब तो पेंशनर्स के खाते में समय पर पेंशन भी नहीं डाली जा रही है. ऐसे में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इस दौरान डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.