मुंबई: भारत की औद्योगिक नगरी मुंबई में दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) की सेल आज शुक्रवार से शुरू हो गई. सुबह से एपल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. बता दें, एपल ने इस महीने की शुरुआत में ही एक बड़े कार्यक्रम में AI फीचर्स संग आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था.
#WATCH | Maharashtra: A huge crowd gathered outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/RbmfFrR4pI
आईफोन 16 सीरीज को खरीदने के लिए तड़के ही खरीदारों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लोगों में इस तरह का क्रेज उस समय भी देखा गया था, जब आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हुई थी.
#WATCH | Maharashtra | A customer Ujjwal Shah says " i have been standing in the queue for the last 21 hours. i have been here since 11 am yesterday and i will be the first one to enter the store today at 8 am. i am very excited today...the atmosphere in mumbai for this phone is… pic.twitter.com/I5fftgi3ho
— ANI (@ANI) September 20, 2024
एपल स्टोर के बाहर एक कस्टमर उज्जवल ने कहा कि मैं पिछले 21 घंटे से लाइन में लगा हूं. मैं गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब यहां आया था. आज सुबह 8 बजे जब एपल स्टोर खुलेगा तब मैं सबसे पहला शख्स होऊंगा जो आईफोन 16 सीरीज खरीदेगा.
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 16 series sale in India; a large number of people throng the company's store in Mumbai's BKC pic.twitter.com/5s049OUNbt
— ANI (@ANI) September 20, 2024
बता दें, एपल कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज में चार नए फोन्स को बाजार में उतारा है. इसमें कंपनी ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ बदल दिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी ने कम दाम पर आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है.
#WATCH | Maharashtra: Apple begins its iPhone 16 series sale in India; a large number of people throng the company's store in Mumbai's BKC pic.twitter.com/Yvv9CGyXoA
— ANI (@ANI) September 20, 2024
जानें क्या है कीमत
जानकारी के मुताबिक बाजार में आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) को पांच कलर में उतारा गया है. आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) का दाम 79,900 और आईफोन 16 प्लस (iphone 16 Plus) की कीमत 89,900 रखी गई है. इसके आलावा iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 से शुरू है. वहीं, Phone 16 Max ()256GB) के शुरुआती दाम 1,44, 900 हैं. बात अगर फीचर्स की करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्पले मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्पले है.
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z