ETV Bharat / business

iPhone 16 को खरीदने के लिए 21 घंटे लाइन में लगे, स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़, देखिए नजारा - Mumbai iPhone 16 series sale

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 9 minutes ago

iPhone 16 series sale: ऐसा पहली बार है जब एपल कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) को कम कीमत पर बाजार में पेश किया है. दाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

MUMBAI IPHONE 16 SERIES SALE
भारत में आईफोन 16 सीरीज (ANI)

मुंबई: भारत की औद्योगिक नगरी मुंबई में दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) की सेल आज शुक्रवार से शुरू हो गई. सुबह से एपल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. बता दें, एपल ने इस महीने की शुरुआत में ही एक बड़े कार्यक्रम में AI फीचर्स संग आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था.

आईफोन 16 सीरीज को खरीदने के लिए तड़के ही खरीदारों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लोगों में इस तरह का क्रेज उस समय भी देखा गया था, जब आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हुई थी.

एपल स्टोर के बाहर एक कस्टमर उज्जवल ने कहा कि मैं पिछले 21 घंटे से लाइन में लगा हूं. मैं गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब यहां आया था. आज सुबह 8 बजे जब एपल स्टोर खुलेगा तब मैं सबसे पहला शख्स होऊंगा जो आईफोन 16 सीरीज खरीदेगा.

बता दें, एपल कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज में चार नए फोन्स को बाजार में उतारा है. इसमें कंपनी ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ बदल दिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी ने कम दाम पर आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है.

जानें क्या है कीमत
जानकारी के मुताबिक बाजार में आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) को पांच कलर में उतारा गया है. आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) का दाम 79,900 और आईफोन 16 प्लस (iphone 16 Plus) की कीमत 89,900 रखी गई है. इसके आलावा iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 से शुरू है. वहीं, Phone 16 Max ()256GB) के शुरुआती दाम 1,44, 900 हैं. बात अगर फीचर्स की करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्पले मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्पले है.

पढ़ें: Apple की iPhone 16 series लॉन्च, एक क्लिक में जानें दुनियाभर में दाम और लेटेस्ट फीचर्स - Apple iPhone 16 Launch

मुंबई: भारत की औद्योगिक नगरी मुंबई में दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) की सेल आज शुक्रवार से शुरू हो गई. सुबह से एपल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. बता दें, एपल ने इस महीने की शुरुआत में ही एक बड़े कार्यक्रम में AI फीचर्स संग आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था.

आईफोन 16 सीरीज को खरीदने के लिए तड़के ही खरीदारों की लंबी लाइनें लग गई हैं. लोगों में इस तरह का क्रेज उस समय भी देखा गया था, जब आईफोन 15 सीरीज लॉन्च हुई थी.

एपल स्टोर के बाहर एक कस्टमर उज्जवल ने कहा कि मैं पिछले 21 घंटे से लाइन में लगा हूं. मैं गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब यहां आया था. आज सुबह 8 बजे जब एपल स्टोर खुलेगा तब मैं सबसे पहला शख्स होऊंगा जो आईफोन 16 सीरीज खरीदेगा.

बता दें, एपल कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज में चार नए फोन्स को बाजार में उतारा है. इसमें कंपनी ने डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ बदल दिया है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कंपनी ने कम दाम पर आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है.

जानें क्या है कीमत
जानकारी के मुताबिक बाजार में आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) को पांच कलर में उतारा गया है. आईफोन 16 सीरीज (iphone 16) का दाम 79,900 और आईफोन 16 प्लस (iphone 16 Plus) की कीमत 89,900 रखी गई है. इसके आलावा iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 से शुरू है. वहीं, Phone 16 Max ()256GB) के शुरुआती दाम 1,44, 900 हैं. बात अगर फीचर्स की करें तो iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्पले मिलेगा. वहीं, iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्पले है.

पढ़ें: Apple की iPhone 16 series लॉन्च, एक क्लिक में जानें दुनियाभर में दाम और लेटेस्ट फीचर्स - Apple iPhone 16 Launch

Last Updated : 9 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.