ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक साफ रहेगा मौसम, आज कितना रहेगा तापमान, एक क्लिक पर पढ़ें पूरी जानकारी - हिमाचल न्यूज़ अभी अभी

हिमाचल प्रदेश में मौसम 17 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH 14 NOVEMBER 2021
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH 14 NOVEMBER 2021
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम 17 नवंबर तक साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं.

वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला17°C7°C
सोलन24°C4°C
हमीरपुर25°C8°C
मंडी26°C5°C
बिलासपुर26°C9°C
ऊना29°C10°C
कांगड़ा22°C11°C
सिरमौर23°C13°C
कुल्लू22°C4°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर16°C1°C
लाहौल-स्पीति12°C-3°C

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम 17 नवंबर तक साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं.

वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है. बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में दिन भर धूप खिली रही. धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश के 6 शहरों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला17°C7°C
सोलन24°C4°C
हमीरपुर25°C8°C
मंडी26°C5°C
बिलासपुर26°C9°C
ऊना29°C10°C
कांगड़ा22°C11°C
सिरमौर23°C13°C
कुल्लू22°C4°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर16°C1°C
लाहौल-स्पीति12°C-3°C

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.