शिमलाः हिमाचल में फिलहाल बारिश और बर्फबारी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना है.
27 फरवरी से फिर मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. बीते 24 घंटों के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जबकि कुछ एक क्षेत्रों में बारिश हुई है.
शनिवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहे. लेकिन तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. शिमला में शनिवार को तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि केलांग में तापमान माइन्स 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के निचले इलाकों में रविवार को मौसम साफ बना रहेगा जबकि ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है. 26 फरवरी तक प्रदेश में बिल्कुल मौसम साफ बना रहेगा लेकिन 27 फरवरी से फिर मौसम खराब होगा.
ये भी पढ़ेःट्रंप और मोदी देखेंगे हिमाचल की सिरमौरी नाटी, 7 सदस्यीय दल जाएगा अहमदाबाद