शिमला: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, 26 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 30 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा, जबकि 29 जनवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.
शुक्रवार को शिमला में तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि केलांग में तापमान माइनस 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मनाली में माइनस 3.6 डिग्री, कुफरी में माइन्स 1.8, कल्पा में माइनस 5.2 डिग्री और डलहौजी में 0.8 तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल माजरा में दो छात्र गुटों में खूनी झड़प, एक गंभीर रूप से घायल
बता दें कि बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में अभी भी 76 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि रविवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी से 30 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना भी हैं.