शिमला: बुधवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि उसके बाद फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को एक बार फिर मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
मंगलवार को राजधानी में मौसम साफ बना रहा, जबकि प्रदेश के रोहतांग दर्रा में 75 सेंटीमीटर, जलोड़ी दर्रा में 35 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 30 सेंटीमीटर, खज्जियार में 17 सेंटीमीटर, डलहौजी में 12 सेंटीमीटर, मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है.
बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में कमी दर्ज हुई है. शिमला में तापमान शून्य डिग्री, केलांग में 10.2, मनाली, डलहौजी और कुफरी में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार को मौसम साफ रहेगा, जबकि गुरुवार से मौसम खराब होगा.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुफरी जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी की चेतावनी
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, 332 सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद