ETV Bharat / city

सावधान! शिमला में पानी की टंकियां ओवरफ्लो हुई तो कटेगा कनेक्शन, निगम ने बनाई टीम

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:29 PM IST

राजधानी शिमला में पानी की टंकी ओवरफ्लो हुई तो निगम द्वारा कनेक्शन काटा जाएगा. जिसका फरमान शिमला जल प्रबंधन निगम के एसडीओ ने जारी कर दिए (Connection Cut if Watertank Overflows in Shimla) है.

Connection Cut if Watertank Overflows in Shimla
शिमला में पानी की टंकियां ओवरफ्लो हुई तो कटेगा कनेक्शन

शिमला: राजधानी शिमला में पानी बर्बाद करने वालों की अब खेर नहीं. शिमला जल प्रबंधन निगम ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक प्लान तैयार किया है और शहर में पानी की टंकियां ओवरफ्लो होने पर कनेक्शन काटने का फरमान जारी कर दिया (Connection Cut if Watertank Overflows in Shimla) है. शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने की जल निगम के पास काफी शिकायतें आ रही थी.

ऐसे में शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन भवन मालिक पानी फिर भी पानी की बर्बादी कर रहे हैं. वहीं, अब जल निगम द्वारा सर्विलांस टीम का गठन कर दिया है जिसमें जेई सुपरवाइजर हर रोज वार्डों का दौरा करेंगे और कही भी पानी की टंकी ओवरफ्लो मिलती है तो पहले नोटिस जारी किया जाएगा उसके बाद कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.

शिमला जल प्रबंधन निगम (Shimla Jal Prabandhan Nigam Limited) के एसडीओ आदर्श चौहान ने कहा कि शहर में अब पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है और अब जल्द ही हर रोज पानी दिया जाएगा. लेकिन शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ्लो की काफी शिकायतें आ रही हैं. जिसको देखते हुए शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है, जोकि हर वार्ड में जाएगी और जहां भी पानी की टंकियां ओवरफ्लो होती पाई जाती हैं पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा और अगर फिर भी टंकी ओवरफ्लो होती है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.

एसडीओ ने कहा कि इसके लिए जेई और सुपरवाइजर को हर रोज वार्डों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि शिमला में बरसात में परियोजनाओं में गाद आ रही (Water Connection Cut if Watertank Overflows) है. जिससे शहर में कई हिस्सों में पानी एक दिन छोड़ कर दिया जा रहा है. ऐसे में अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल निगम सख्त हो गया है और कार्रवाई की चेतावनी दे दी है.

ये भी पढ़ें: Water crisis in Shimla पेयजल परियोजनाओं में गाद, राजधानी में पानी का भारी संकट

शिमला: राजधानी शिमला में पानी बर्बाद करने वालों की अब खेर नहीं. शिमला जल प्रबंधन निगम ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए एक प्लान तैयार किया है और शहर में पानी की टंकियां ओवरफ्लो होने पर कनेक्शन काटने का फरमान जारी कर दिया (Connection Cut if Watertank Overflows in Shimla) है. शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने की जल निगम के पास काफी शिकायतें आ रही थी.

ऐसे में शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है, लेकिन भवन मालिक पानी फिर भी पानी की बर्बादी कर रहे हैं. वहीं, अब जल निगम द्वारा सर्विलांस टीम का गठन कर दिया है जिसमें जेई सुपरवाइजर हर रोज वार्डों का दौरा करेंगे और कही भी पानी की टंकी ओवरफ्लो मिलती है तो पहले नोटिस जारी किया जाएगा उसके बाद कनेक्शन भी काट दिया जाएगा.

शिमला जल प्रबंधन निगम (Shimla Jal Prabandhan Nigam Limited) के एसडीओ आदर्श चौहान ने कहा कि शहर में अब पानी की नियमित सप्लाई की जा रही है और अब जल्द ही हर रोज पानी दिया जाएगा. लेकिन शहर में पानी की टंकियों के ओवरफ्लो की काफी शिकायतें आ रही हैं. जिसको देखते हुए शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है, जोकि हर वार्ड में जाएगी और जहां भी पानी की टंकियां ओवरफ्लो होती पाई जाती हैं पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा और अगर फिर भी टंकी ओवरफ्लो होती है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा.

एसडीओ ने कहा कि इसके लिए जेई और सुपरवाइजर को हर रोज वार्डों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि शिमला में बरसात में परियोजनाओं में गाद आ रही (Water Connection Cut if Watertank Overflows) है. जिससे शहर में कई हिस्सों में पानी एक दिन छोड़ कर दिया जा रहा है. ऐसे में अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल निगम सख्त हो गया है और कार्रवाई की चेतावनी दे दी है.

ये भी पढ़ें: Water crisis in Shimla पेयजल परियोजनाओं में गाद, राजधानी में पानी का भारी संकट

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.