शिमला: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही अभद्र टिप्पणियों को लेकर मोदी सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. केंद्र में विपक्ष के नेता को आतंकवादी कहने के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे जिनका भाजपा के साथ गठजोड़ है के विधायक की ओर से राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणियों से कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
ऐसे में कांग्रेस हर मंच पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
बहाल हो राहुल गांधी के लिए एसपीजी सुरक्षा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा "जिस वक्त चंद्रशेखर देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा से हुई छेड़छाड़ का नतीजा हमने देखा है. कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
8 नवम्बर 2019 को जानबूझ कर राहुल गांधी और उनके परिवार की सुरक्षा में लगी एसपीजी सुरक्षा को हटाया गया. आजकल देश में राहुल गांधी के खिलाफ जो माहौल बनाया जा रहा है वह चिंता का विषय है इसलिए राष्ट्रपति से निवेदन है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और तुरंत प्रभाव से राहुल गांधी और उनके परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा को बहाल किया जाए."
मंत्री पद लेने को रवनीत सिंह की हुई है डील
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस पार्टी से तीन बार चुनाव जीते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल होकर लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गए. इसके बाद भी उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद दिया गया. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि रवनीत सिंह बिट्टू की राहुल गांधी को गाली देने को लेकर भाजपा से डील हुई है इसलिए उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी विदेश में जाकर कर रहे देश का नाम खराब, सीएम सुक्खू को अपने नेता को देनी चाहिए नसीहत"