शिमला: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. राष्ट्रपति सिसिल होटल में ठहरे हैं जहां वे शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और इसके अलावा घूमने भी निकलेंगे.
हालांकि अभी तक उनके घूमने का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और माल रोड पर बैरिगेट लगा दिए गए हैं. राष्ट्रपति का काफिला माल रोड से गुजरना है तो उस समय दुकानें बंद रखने के फरमान भी पुलिस ने जारी किए हैं और उस समय बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी है.
वहीं, पुलिस के इन फरमानों का दुकानदारों और व्यापारमंडल ने विरोध शुरू कर दिया है और प्रशासन से इन आदेशों को वापस लेने की मांग की है. शिमला व्यापारमंडल के अध्यक्ष हरपीत कुमार मंगा का कहना है कि देश के राष्ट्रपति शिमला प्रवास पर हैं और घूमने आए हैं और व्यापारमंडल उनका स्वागत करता है, लेकिन पुलिस द्वारा दुकानें बंद करने को कहा गया, जोकि सही नहीं है.
शिमला में इससे पहले भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री घूमने आते रहे हैं, लेकिन कभी भी दुकाने बंद नहीं करवाई गई, लेकिन इस बार पुलिस द्वारा राष्ट्रपति के काफिले के आने और जाने के समय दुकानों के शटर बंद रखने के आदेश दिए हैं, जोकि सही नहीं है और इसको लेकर व्यापारमंडल उपायुक्त से मिलेगा.
वहीं, माल रोड के दुकानदार कपिल कुमार सूद का कहना है कि वे राष्ट्रपति का स्वागत करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में राष्ट्रपति का विरोध माना जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शिमला के माल रोड से गुजरेंगे तो दुकाने बंद देखकर उन्हें लगेगा कि उनके आगमन पर विरोध किया जा रहा है. इससे पहले जो भी वीआईपी यहां आए तो कभी भी दुकानों के शटर बंद नहीं करवाए गए. उन्होंने मांग की कि प्रशासन उन्हें दुकानें खुली रखने और राष्ट्रपति का स्वागत करने का मौका दें.
ये भी पढ़ें- नेहरू कुंड में पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद