ETV Bharat / city

मतदाता दिवस पर DC किन्नौर ने किया श्याम सरन नेगी को याद, कही ये बात

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:28 PM IST

जिला किन्नौर में शनिवार को मतदाता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. इसी बीच डीसी डीसी गोपालचन्द ने देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी को याद किया. साथ उन्होंने नए मतदाताओं से उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही.

voters day celebrated in kinnaur
डीसी गोपालचन्द

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शनिवार को मतदाता दिवस के दौरान कार्यक्रम के मध्य डीसी गोपालचन्द ने कहा कि मतदाता दिवस पर गर्व होना चाहिए. देश के प्रथम मतदाता 103 साल के श्याम सरन नेगी किन्नौर के कल्पा से संबंध रखते हैं.

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि श्याम सरन नेगी ने आजतक एक भीबार वोट देना नहीं छोड़ा है. ऐसे में सभी युवाओं व अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. डीसी ने मतदाता दिवस पर मास्टर श्याम सरन नेगी को भी बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना भी की.

बता दें कि श्याम सरन नेगी ने अब तक 32 बार अपने मत का प्रयोग किया है, जो किन्नौर के लिए गर्व का विषय है. जिला में अधिक बर्फभारी व ठंड के चलते देश के प्रथम मतदाता ने शनिवार को इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की है, क्योंकि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी व अधिक ठंड है.

voters day celebrated in kinnaur
श्याम सरन नेगी

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती, प्रदेश और जिला कार्यकारणी के लिए करना होगा इंतजार

डीसी किन्नौर ने कहा कि हम सबको मास्टर श्याम सरन नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसी बुजुर्ग अवस्था में भी वो पैदल चलकर वोटिंग बूथ तक जाते है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में एक बार उन्होंने वोट देना नहीं छोड़ा है.

वीडियो

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शनिवार को मतदाता दिवस के दौरान कार्यक्रम के मध्य डीसी गोपालचन्द ने कहा कि मतदाता दिवस पर गर्व होना चाहिए. देश के प्रथम मतदाता 103 साल के श्याम सरन नेगी किन्नौर के कल्पा से संबंध रखते हैं.

डीसी गोपालचन्द ने कहा कि श्याम सरन नेगी ने आजतक एक भीबार वोट देना नहीं छोड़ा है. ऐसे में सभी युवाओं व अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. डीसी ने मतदाता दिवस पर मास्टर श्याम सरन नेगी को भी बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना भी की.

बता दें कि श्याम सरन नेगी ने अब तक 32 बार अपने मत का प्रयोग किया है, जो किन्नौर के लिए गर्व का विषय है. जिला में अधिक बर्फभारी व ठंड के चलते देश के प्रथम मतदाता ने शनिवार को इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की है, क्योंकि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी व अधिक ठंड है.

voters day celebrated in kinnaur
श्याम सरन नेगी

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती, प्रदेश और जिला कार्यकारणी के लिए करना होगा इंतजार

डीसी किन्नौर ने कहा कि हम सबको मास्टर श्याम सरन नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसी बुजुर्ग अवस्था में भी वो पैदल चलकर वोटिंग बूथ तक जाते है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में एक बार उन्होंने वोट देना नहीं छोड़ा है.

वीडियो
Intro:किन्नौर न्यूज़।

डीसी किन्नौर ने मतदाता दिवस पर किया श्याम सरन नेगी को याद,कहा गर्वान्वित महसूस होता है किन्नौर में है देश के प्रथम मतदाता।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में आज मतदाता दिवस के दौरान कार्यक्रम के मध्य डीसी किंन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि आज मतदाता दिवस पर हमें गर्व होना चाहिए क्यों कि देश के प्रथम मतदाता 103 वर्ष के मास्टर श्याम सरन नेगी किन्नौर के कल्पा से सम्बद्ध रखते है और उन्होनें आजतक एक बार भी वोट देना नही छोड़ा ऐसे में सभी युवाओं व अन्य लोगो को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने आज मतदाता दिवस पर मास्टर श्याम सरन नेगी को भी बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना भी की।





Body:बता दे कि जिला में अधिक बर्फभारी व ठंड के चलते देश के प्रथम मतदाता ने आज इस कार्यक्रम में शिरकत नही की है क्यों कि कल्पा की ओर सड़को पर भारी बर्फभारी व अधिक ठंड है ऐसे में उनके स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने उन्हें रिकांगपिओ बचत भवन में कार्यक्रम में लाने से परहेज़ किया है क्यों कि ठंड में उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता था।





Conclusion:डीसी किन्नौर ने कहा कि हम सबको मास्टर श्याम सरन नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसी बुजुर्ग अवस्था मे भी वे पैदल चलकर वोटिंग बूथ तक जाते है और पंचायती राज से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनावों में एक बार भी वोट देना नही छोड़ा है बता दे कि अबतक मॉस्टर श्याम सरन नेगी अबतक 32 बार सभी चुनावो में अपने मत का प्रयोग किया है जो किन्नौर के लिए गर्व का विषय भी है।

बाईट----गोपालचन्द----डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.