ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में स्कूली छात्रों के बीच झड़प का वीडियो वायरल, SP ने सभी को बुलाया थाने - एसपी किन्नौर अशोक रत्न

किन्नौर जिले के रिकांगपिओ से दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई का एक वीडियो (Fight between students in Reckong Peo) सामने आया है. इन युवकों में से एक युवक को चोटें भी आईं हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना रिकांगपिओ स्कूल (Reckong Peo school fight video) के आसपास की बताई जा रही है. जिसमें दो छात्र गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और फिर बहस लड़ाई में तबदील हो गई.

Video of fighting in Kinnaur
किन्नौर में लड़ाई का वीडियो
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 9:59 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ महिनों से लगातार छात्रों के बीच झड़प के कई मामले सामने आए हैं. वहीं, अब किन्नौर जिले के रिकांगपिओ से भी दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो (Fight between students in Reckong Peo) रहा है. इन युवकों में से एक युवक को चोटें भी आईं हैं.

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार यह घटना रिकांगपिओ स्कूल (Reckong Peo school fight video) के आसपास की बताई जा रही है. जिसमें दो छात्र गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और फिर बहस लड़ाई में तबदील हो गई. वीडियो (Viral Video Kinnaur) में साफ दिख रहा है की कैसे छात्र आपस में मार पीट कर एक दूसरे के साथ गाली गलौज कर रहे हैं.

किन्नौर में लड़ाई का वीडियो.

एसपी किन्नौर अशोक रत्न (SP Kinnaur Ashok Ratna) ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी युवकों की पहचान कर ली गई है और रविवार को मारपीट करने वाले सभी युवकों को रिकांगपिओ थाने बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दो दिन पुराना है और पुलिस को यह वीडियो आज प्राप्त हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि मामले में जो भी युवक दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मनाली का विकास करवाने में नाकाम मंत्री गोविंद ठाकुर: भुवनेश्वर गौड़

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ महिनों से लगातार छात्रों के बीच झड़प के कई मामले सामने आए हैं. वहीं, अब किन्नौर जिले के रिकांगपिओ से भी दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो (Fight between students in Reckong Peo) रहा है. इन युवकों में से एक युवक को चोटें भी आईं हैं.

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार यह घटना रिकांगपिओ स्कूल (Reckong Peo school fight video) के आसपास की बताई जा रही है. जिसमें दो छात्र गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और फिर बहस लड़ाई में तबदील हो गई. वीडियो (Viral Video Kinnaur) में साफ दिख रहा है की कैसे छात्र आपस में मार पीट कर एक दूसरे के साथ गाली गलौज कर रहे हैं.

किन्नौर में लड़ाई का वीडियो.

एसपी किन्नौर अशोक रत्न (SP Kinnaur Ashok Ratna) ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी युवकों की पहचान कर ली गई है और रविवार को मारपीट करने वाले सभी युवकों को रिकांगपिओ थाने बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दो दिन पुराना है और पुलिस को यह वीडियो आज प्राप्त हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि मामले में जो भी युवक दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मनाली का विकास करवाने में नाकाम मंत्री गोविंद ठाकुर: भुवनेश्वर गौड़

Last Updated : Feb 26, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.