ETV Bharat / city

डिप्टी स्पीकर हंसराज बोले: विक्रमादित्य के खिलाफ लाया जाए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव - शिमला न्यूज

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार पर सदन में गहमागहमी जारी रही. तीसरे दिन भी विधानसभा में कांग्रेस ने हंगामा कर वॉकआउट किया. राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार के मामले में विधानसभा में उपाध्यक्ष हंसराज ने स्पीकर से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की मांग की.

vidhan-sabha-deputy-speaker-hansraj-on-vikramaditya-singh
फोटो.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:47 PM IST

शिमला: विधानसभा में उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीच तीखी नोकझोंक के बाद उपाध्यक्ष ने सदन में कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया है, उस पर भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया जान का खतरा

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विक्रमादित्य के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है, जिस तरह से एनएसयूआई के लोग कह रहे हैं. उपाध्यक्ष ने कहा कि उस समय राज्यपाल की जान को खतरा था इसलिए बीच-बचाव करना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा परिसर में संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल को बचाने के लिए उस समय सारी कोशिशें हुईं. उन्होंने कहा कि कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ भी ऐसा हुआ होता तो हम उन्हें भी संरक्षण देते क्योंकि विधानसभा परिसर में संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है.

मेरा और मेरे संवैधानिक पद का अपमान

हंसराज ने कहा कि आज हाउस में जो कुछ हुआ वह सब ने देखा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने अपनी सीट से उठकर मेरे पास आकर मुझे धमकी दी. इसलिए मैंने स्पीकर महोदय से निवेदन किया कि उन्होंने मेरा और मेरे संवैधानिक पद का अपमान किया है.

कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि यदि हाउस के अंदर ही वह ऐसा कर सकते हैं तो हाउस के बाहर क्या कर सकते हैं, ऐसा आपने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के आपत्तिजनक वीडियो डाले जा रहे हैं उस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट

शिमला: विधानसभा में उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीच तीखी नोकझोंक के बाद उपाध्यक्ष ने सदन में कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया है, उस पर भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया जान का खतरा

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विक्रमादित्य के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है, जिस तरह से एनएसयूआई के लोग कह रहे हैं. उपाध्यक्ष ने कहा कि उस समय राज्यपाल की जान को खतरा था इसलिए बीच-बचाव करना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

विधानसभा परिसर में संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल को बचाने के लिए उस समय सारी कोशिशें हुईं. उन्होंने कहा कि कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ भी ऐसा हुआ होता तो हम उन्हें भी संरक्षण देते क्योंकि विधानसभा परिसर में संरक्षण देना हमारी जिम्मेदारी है.

मेरा और मेरे संवैधानिक पद का अपमान

हंसराज ने कहा कि आज हाउस में जो कुछ हुआ वह सब ने देखा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने अपनी सीट से उठकर मेरे पास आकर मुझे धमकी दी. इसलिए मैंने स्पीकर महोदय से निवेदन किया कि उन्होंने मेरा और मेरे संवैधानिक पद का अपमान किया है.

कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि यदि हाउस के अंदर ही वह ऐसा कर सकते हैं तो हाउस के बाहर क्या कर सकते हैं, ऐसा आपने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह के आपत्तिजनक वीडियो डाले जा रहे हैं उस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.