शिमला: प्रदेश में इस बार बीएड की 32 सीटें खाली रह गई हैं. विश्वविद्यालय ने निजी बीएड कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग करवाई थी, लेकिन अंतिम राउंड की काउंसलिंग में भी 32 सीटें खाली रह गई.
बता दें कि एचपीयू ने प्रदेश के निजी बीएड कॉलेजों में खाली रही 844 सीटों को भरने के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई थी. एचपीयू के अंतिम चरण की काउंसलिंग में कुल 32 सीटें ही निजी बीएड कॉलेजों में खाली रही हैं. एचपीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए किसी भी तरह की कोई काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं करवाई जाएगी.
बता दें कि एचपीयू पहले ही दो बार बीएड की रिक्त सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया करवा चुका है. जिन छात्रों को बीएड के अंतिम चरण के राउंड की काउंसलिंग में सीटें आबंटित की गई हैं, उन्हें आबंटित किए गए कॉलेजों में ही प्रवेश की फीस जमा करवानी होगी. बता दें की प्रदेश में दो सरकारी बीएड कॉलेजों के साथ ही 73 के करीब निजी बीएड कॉलेजों के 7500 के करीब सीटें हैं.