शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूजी की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होंगी. कॉलेजों को परीक्षाएं कोरोना से बचाव के नियमों के तहत आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी की प्रस्तवित डेटशीट जारी की है. इसमें बीए, बीएससी और बीकॉम पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी. प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि यदि किसी विषय की परीक्षा या तिथियों में टकराव हो रही है, तो छात्र इसके लिए कॉलेज को 4 अप्रैल या इससे पहले सूचित कर सकते हैं. इसके बाद इसमें बदलाव किया जा सकेगा. इस बारे में कॉलेज को विश्वविद्यालय को बताना होगा.
पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोकः सीएम जयराम
बीटेक समेस्टर रेगुलर व सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीटेक की सेमेस्टर रेगुलर व सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है. बीटेक पहले व पांचवें सेमेस्टर रेगुलर व सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह के सत्र में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
जबकि बीटेक तीसरे सेमेस्टर रेगुलर व सप्लीमेंट्री परीक्षा 19 अप्रैल से 3 मई तक सुबह के सत्र में होगी. वहीं बीटेक सातवें सेमेस्टर रेगुलर व सप्लीमेंट्री परीक्षा 19 अप्रैल से 1 मई तक दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा प्रदेश में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी. प्रदेश विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं कोविड नियमों के तहत आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें: नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी