शिमला: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. हिमाचल में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया गया और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शिमला के रिज मैदान (Ridge Maidan) पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam thakur) ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा (Statue of Indira Gandhi) पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया. अपने कार्यकाल में उन्होंने अच्छे कार्य किए हैं और लंबे समय तक देश का नेतृत्व किया है. हिमाचल को अस्तित्व में लाने में जहां डॉ. यशवंत सिंह परमार (Dr. Yashwant Singh Parmar) ने संघर्ष किया वहीं पूर्ण राज्य का दर्जा देने में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का बहुत बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : पहाड़ से गहरा लगाव रखती थीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, हिमाचल को दिलाया था पूर्ण राज्य का दर्जा