ETV Bharat / city

हिमाचल में 38 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 55 तहसीलदारों की भी ट्रांसफर, देखें लिस्ट - Transfer of 38 officers of Himachal

हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस विभाग में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले करने के साथ 18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है. वहीं, हिमाचल में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने 33 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही 22 तहसीलदारों की प्रमोशन के साथ नई तैनाती दी है.

Transfer of 38 officers of Himachal
फोटो.
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 8:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता (himachal pradesh election 2022) लागू होने से पहले पुलिस विभाग में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले करने के साथ 18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है. सरकार ने विधानसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

सरकार द्वारा शनिवार शाम को (police officers transfer hp) जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को स्टेट विजिलेंस में बदला गया है. जंगलबेरी बटालियन से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित किया गया है. एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला किया गया है.

तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा, सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू स्थानांतरित किया गया है. सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है.

साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर (hpps officers transfer order) को इसी पद पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है. नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है. पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनकांत का तबादला नूरपुर किया गया है.

पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ है. छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है. बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह कोक युनिकेशन व टेक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है. पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है. केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया है.

विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है. जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़ भेजा गया है. विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का तबादला क युनिकेशन एंड टेक्निकल शिमला किया गया है. बनगढ़ बटालियन के डीएसपी जसवीर सिंह को सकोह तबदील किया गया है. शिमला में मुख्यालय के डीएसपी कमल किशोर का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय शर्माको इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्कफोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है.

सिरमौर के संगडाह में डीएसपी शक्ति सिंह को सीआईडी में क्राइम सीआईडी में डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. सकोह के डीएसपी रमाकांत ठाकुर का तबादला पांवटा साहिब में डीएसपी के पद पर किया गया है. सकोह बटालियन में डीएसपी रामकरण को बनगढ़ बटालियन में स्थानांतरित किया गया है. स्टेट विजिलेंस के चंबा में तैनात डीएसपी अजय कुमार को चंबा में ही डीएसपी मुख्यालय तैनाती दी गई है. जुन्गा से सिद्धार्थ शर्मा का तबादला ठियोग में डीएसपी के पद पर किया गया है.

पंडोह बटालियन के डीएसपी संजीव कुमार को सकोह बटालियन भेजा गया है. पंडोह से डीएसपी संजीव कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है. स्टेट विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से डीएसपी संजय कुमार को इसी पद पर लाहौल स्पीति बदला गया है. कोलर बटालियन से डीएसपी अनिल ठाकुर का तबादला पंडोह बटालियन में किया गया है. कोलर बटालियन सेअमित अंग्रिश को केलांग में डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है. शिमला में डीएसपी सिटी मंगतराम को डीएसपी मुख्यालय के तौर परसोलन में पोस्टिंग मिली है. कोलर बटालियन से लखवीर सिंह का तबादला पीटीसी डरोह किया गया है. बस्सी बटालियन से उप पुलिस अधीक्षक विक्रमादित्य सिंह को कोलर बटालियन में तैनाती दी गई है. सकोह बटालियन से नितिन चौहान का तबादला महामहिम दलाई लामा की सुरक्षा में मैक्लोडगंज किया गया है.

हिमाचल में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने 33 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं. वहीं, 22 तहसीलदारों की प्रमोशन के साथ नई तैनाती दी है. शनिवार को जारी अधिसूचना के तहत जिन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं.

33 तहसीलदारों के तबादला आदेश: कैलाश कौंडल (tehsildars transfer order himachal) को कोटखाई से नौहराधार, कंचन देवी को कुमारसैन से कल्पा, सुनील चौहान को सुन्नी से कमरऊ, हीरालाल घेज्टा को जुन्गा से कुठार, विवेक नेगी को कल्पा से शिलाई, परमानंद रघुवंशी को बद्दी से जुन्गा, मायाराम को नाहन से सुन्नी, कपिल तोमर को राजगढ़ से शिमला ग्रामीण, अरूण कुमार को नौहराधार से कोटखाई, अपोरव शर्मा को धर्मशाला से नादौन, नीलम कुमारी को शाहपुर से पद्दर, प्रकाश चंद को चुराह से शाहपुर, विपन ठाकुर को हरोली से श्रीनैनादेवी जी स्वारघाट, अनिल कुमार को भुंतर से सुंदरनगर, मनोहर लाल को नादौन से संधोल, दिना नाथ को सरकाघाट से घुमारवीं, कृष्ण कुमार को संधोल से चुराह, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से बिलासपुर, सुरेश कुमार को धीरा से ऑट, हरीश कुमार को फतेहपुर से उदयपुर, अशोक कुमार को हमीरपुर से भरमौर, राजिंद्र ठाकुर को करसोग से ददाहू, रमेश सिंह को बालीचौकी से कुमारसैन, भरत चंद्र सिंह को ऑट से धीरा, जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं से निरमंड, मितर देव को मनाली से भोरंज, सुरभि नेगी को पुरपूर से हरोली, राजेश कुमार को डलहौजी से बद्दी, गणेश ठाकुर को मंडी से भुंतर, संतराम को ज्वाली से डीएलआर कार्यालय, अनिल कुमार को भोरंज से हमीरपुर, उमेश को बिलासपुर से राजगढ़ और बालकृष्ण को भरमौर से ज्वाली भेजा गया है.

22 तहसीलदारों को प्रमोशन: इसके (tehsildars transfer today) अलावा 22 तहसीलदारों को प्रमोशन के साथ तैनाती आदेश जारी किए हैं. इनमें लक्ष्मण सिंह को आर एंड आर राजा का तालाब, संदीप कुमार को नुरपूर, शांता कुमार को मंडी, सतिंद्र जीत को कोटली, गिरीराज को धर्मशाला, रजत सेठी को धर्मपुर, नितेश ठाकुर को बालीचौकी, साजन को पांगी, पूजा शर्मा को नाहन, अनिल राणा को मनाली, अभिषेक चौहान को सांगला, जय सिंह को पूह, ललित कुमार को भराड़ी, राधिका को नगरोटा साूरियां, रमेश कुमार को डलहौजी,अजय कुमार को सरकाघाट, सुभाष कुमार को खुडियां, अनुजा शर्मा को टिक्कर, रेखा देवी को चौपाल, धर्मपाल को करसोग, राकेश कुमार को होली और हंसराज को फतेहपुर भेजा है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता (himachal pradesh election 2022) लागू होने से पहले पुलिस विभाग में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले करने के साथ 18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है. सरकार ने विधानसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

सरकार द्वारा शनिवार शाम को (police officers transfer hp) जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को स्टेट विजिलेंस में बदला गया है. जंगलबेरी बटालियन से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित किया गया है. एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला किया गया है.

तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा, सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू स्थानांतरित किया गया है. सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है.

साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर (hpps officers transfer order) को इसी पद पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है. नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है. पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदनकांत का तबादला नूरपुर किया गया है.

पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ है. छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है. बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह कोक युनिकेशन व टेक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है. पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है. केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया है.

विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है. जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़ भेजा गया है. विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का तबादला क युनिकेशन एंड टेक्निकल शिमला किया गया है. बनगढ़ बटालियन के डीएसपी जसवीर सिंह को सकोह तबदील किया गया है. शिमला में मुख्यालय के डीएसपी कमल किशोर का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय शर्माको इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्कफोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है.

सिरमौर के संगडाह में डीएसपी शक्ति सिंह को सीआईडी में क्राइम सीआईडी में डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. सकोह के डीएसपी रमाकांत ठाकुर का तबादला पांवटा साहिब में डीएसपी के पद पर किया गया है. सकोह बटालियन में डीएसपी रामकरण को बनगढ़ बटालियन में स्थानांतरित किया गया है. स्टेट विजिलेंस के चंबा में तैनात डीएसपी अजय कुमार को चंबा में ही डीएसपी मुख्यालय तैनाती दी गई है. जुन्गा से सिद्धार्थ शर्मा का तबादला ठियोग में डीएसपी के पद पर किया गया है.

पंडोह बटालियन के डीएसपी संजीव कुमार को सकोह बटालियन भेजा गया है. पंडोह से डीएसपी संजीव कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है. स्टेट विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से डीएसपी संजय कुमार को इसी पद पर लाहौल स्पीति बदला गया है. कोलर बटालियन से डीएसपी अनिल ठाकुर का तबादला पंडोह बटालियन में किया गया है. कोलर बटालियन सेअमित अंग्रिश को केलांग में डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है. शिमला में डीएसपी सिटी मंगतराम को डीएसपी मुख्यालय के तौर परसोलन में पोस्टिंग मिली है. कोलर बटालियन से लखवीर सिंह का तबादला पीटीसी डरोह किया गया है. बस्सी बटालियन से उप पुलिस अधीक्षक विक्रमादित्य सिंह को कोलर बटालियन में तैनाती दी गई है. सकोह बटालियन से नितिन चौहान का तबादला महामहिम दलाई लामा की सुरक्षा में मैक्लोडगंज किया गया है.

हिमाचल में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत राज्य सरकार ने 33 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं. वहीं, 22 तहसीलदारों की प्रमोशन के साथ नई तैनाती दी है. शनिवार को जारी अधिसूचना के तहत जिन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं.

33 तहसीलदारों के तबादला आदेश: कैलाश कौंडल (tehsildars transfer order himachal) को कोटखाई से नौहराधार, कंचन देवी को कुमारसैन से कल्पा, सुनील चौहान को सुन्नी से कमरऊ, हीरालाल घेज्टा को जुन्गा से कुठार, विवेक नेगी को कल्पा से शिलाई, परमानंद रघुवंशी को बद्दी से जुन्गा, मायाराम को नाहन से सुन्नी, कपिल तोमर को राजगढ़ से शिमला ग्रामीण, अरूण कुमार को नौहराधार से कोटखाई, अपोरव शर्मा को धर्मशाला से नादौन, नीलम कुमारी को शाहपुर से पद्दर, प्रकाश चंद को चुराह से शाहपुर, विपन ठाकुर को हरोली से श्रीनैनादेवी जी स्वारघाट, अनिल कुमार को भुंतर से सुंदरनगर, मनोहर लाल को नादौन से संधोल, दिना नाथ को सरकाघाट से घुमारवीं, कृष्ण कुमार को संधोल से चुराह, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से बिलासपुर, सुरेश कुमार को धीरा से ऑट, हरीश कुमार को फतेहपुर से उदयपुर, अशोक कुमार को हमीरपुर से भरमौर, राजिंद्र ठाकुर को करसोग से ददाहू, रमेश सिंह को बालीचौकी से कुमारसैन, भरत चंद्र सिंह को ऑट से धीरा, जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं से निरमंड, मितर देव को मनाली से भोरंज, सुरभि नेगी को पुरपूर से हरोली, राजेश कुमार को डलहौजी से बद्दी, गणेश ठाकुर को मंडी से भुंतर, संतराम को ज्वाली से डीएलआर कार्यालय, अनिल कुमार को भोरंज से हमीरपुर, उमेश को बिलासपुर से राजगढ़ और बालकृष्ण को भरमौर से ज्वाली भेजा गया है.

22 तहसीलदारों को प्रमोशन: इसके (tehsildars transfer today) अलावा 22 तहसीलदारों को प्रमोशन के साथ तैनाती आदेश जारी किए हैं. इनमें लक्ष्मण सिंह को आर एंड आर राजा का तालाब, संदीप कुमार को नुरपूर, शांता कुमार को मंडी, सतिंद्र जीत को कोटली, गिरीराज को धर्मशाला, रजत सेठी को धर्मपुर, नितेश ठाकुर को बालीचौकी, साजन को पांगी, पूजा शर्मा को नाहन, अनिल राणा को मनाली, अभिषेक चौहान को सांगला, जय सिंह को पूह, ललित कुमार को भराड़ी, राधिका को नगरोटा साूरियां, रमेश कुमार को डलहौजी,अजय कुमार को सरकाघाट, सुभाष कुमार को खुडियां, अनुजा शर्मा को टिक्कर, रेखा देवी को चौपाल, धर्मपाल को करसोग, राकेश कुमार को होली और हंसराज को फतेहपुर भेजा है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.