ETV Bharat / city

जसवानी गांव के लोग पिछले 16 सालों से कर रहे पक्की सड़क की मांग, पढ़ें हिमाचल की खबरें 9PM

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दधोल के जसवानी व छंदोह गांव के लोग पिछले 16 सालों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांग को (Demand for road facility in Jaswani) पूरा करने वाला ही कोई नहीं है. ऐसे में अब गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों को बहिष्कार करेंगे. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:02 PM IST

16 सालों से पक्की सड़क बनने का इंतजार, जसवानी गांव के लोगों की सुध ले लो सरकार, वरना वोट नहीं देंगे इस बार

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दधोल के जसवानी व छंदोह गांव के लोग पिछले 16 सालों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांग को (Demand for road facility in Jaswani) पूरा करने वाला ही कोई नहीं है. ऐसे में अब गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों को बहिष्कार करेंगे.

ITBP के जवान का हार्ट अटैक से निधन, पैतृक गांव अमरोह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भोरंज के अमरोह गांव के आईटीबीपी में तैनात जवान का उड़ीसा में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मृतक जवान का मंगलवार को मृतक के पैतृक गांव में शव का राजकीय सम्मान के साथ (ITBP Jawan of Amroh village) अंतिम संस्कार किया गया. मृतक जवान के बेटे रजत ने पिता की चिता को मुखाग्रि दी.

सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी, डॉ. सिकंदर से सुनिए भाजपा की रणनीति

Rajya Sabha MP Sikander Kumar: हिमाचल भाजपा सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के मुखिया और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि किस तरह भाजपा प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां विभिन्न डिजिटल माध्यमों से जनता तक पहुंचाई जाएगी और साथ ही आगामी चुनाव को लेकर लोगों की मांगों से जुड़े सुझाव भी लिए जाएंगे.

पेड़ गिरने से कैथू-अनाडेल सड़क धंसी, बिजली ट्रांसफॉर्मर और पेयजल पाइप भी टूटी, नागरिक सभा ने चेतावनी

शिमला नागरिक सभा की कैथू इकाई ने कैथू-अनाडेल सड़क के जगह-जगह टूटने (Kaithu Annadale Road Broken) पर कड़ा संज्ञान लिया है. सभा ने नगर निगम से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है. बता दें कि शिमला के कैथू-अनाडेल सड़क के साथ एक पेड़ नीचे जा गिरा जिसके चलते सड़क धंस गई है. वहीं, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है.

Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी

हरोली उपमंडल के तहत पड़ते दुलैहड़ गांव में सोमवार शाम हुए गोली कांड मामले की (Ravinder murder case in Una) जांच में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. गोली कांड के बाद जिला पुलिस द्वारा 8 टीमों का गठन करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न संभावित ठिकानों पर भेजा है. वहीं, पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव से 8 लोगों के साथ पूछताछ करने के बाद 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है.

Kullu: शरारती तत्वों ने बस अड्डे में खड़ी दो बाइक और एक वैन को लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पीणी में बीती रात के समय शरारती तत्वों के द्वारा एक वैन व 2 मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने कुल्लू पुलिस से मांग रखी कि यह शरारती तत्वों के (3 vehicles burnt in Kullu) द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है और ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

पराला फल मंडी में गत्ते के नीचे बिक रहा सेब, व्यापारी बोले- इससे बागवानों को मिलता है बढ़िया दाम

ईटीवी भारत ने पराला फल मंडी का दौरा किया. यहां देखा गया कि नियमों व कानूनों को ठेंगा दिखाकर सेब बेचा जा रहा है, जिस पर किसी की नजर नहीं है. यहां सरेआम गत्ते के नीचे सेब बेचा जा रहा है. हमारी टीम को देखकर भी कुछ एक व्यापारियों ने बोली बंद कर दी तो कुछ धमकाने पर भी आ गए. पढ़ें पूरी खबर..

Brinder Singh Dhillon PC in Shimla: भाजपा की B टीम है आम आदमी पार्टी, हिमाचल के लोग न खाएं धोखा

पंजाब युवा कांग्रेस ने (Punjab Youth Congress) शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंच कर आम आदमी पार्टी पर निशाना (Brinder Singh Dhillon Target AAP) साधा है. पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी के झांसे में न आएं और अपनी वोट खराब न करें.

5 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव, एक हजार जवान, 150 CCTV कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) दो साल के बाद इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा. पांच से 11 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा उत्सव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. उत्सव में किसी तरह की कोई अप्रिया घटना न घटे इसको लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. इस बार एक हजार जवान और 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. दशहरा उत्सव में इस बार 332 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है.

हिमाचल में एक बार फिर भाजयुमो के माध्यम से बनेगी बीजेपी की सरकार: अमित ठाकुर

मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान के कहा कि युवा मोर्चा के माध्यम से प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (bjym pc in mandi) की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: किस्सा कर्ज का, वर्ष 2022 में लिए 2500 करोड़ के कर्ज को 2037 तक चुकाता रहेगा हिमाचल

16 सालों से पक्की सड़क बनने का इंतजार, जसवानी गांव के लोगों की सुध ले लो सरकार, वरना वोट नहीं देंगे इस बार

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दधोल के जसवानी व छंदोह गांव के लोग पिछले 16 सालों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन इनकी मांग को (Demand for road facility in Jaswani) पूरा करने वाला ही कोई नहीं है. ऐसे में अब गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनावों को बहिष्कार करेंगे.

ITBP के जवान का हार्ट अटैक से निधन, पैतृक गांव अमरोह में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भोरंज के अमरोह गांव के आईटीबीपी में तैनात जवान का उड़ीसा में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मृतक जवान का मंगलवार को मृतक के पैतृक गांव में शव का राजकीय सम्मान के साथ (ITBP Jawan of Amroh village) अंतिम संस्कार किया गया. मृतक जवान के बेटे रजत ने पिता की चिता को मुखाग्रि दी.

सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी, डॉ. सिकंदर से सुनिए भाजपा की रणनीति

Rajya Sabha MP Sikander Kumar: हिमाचल भाजपा सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के मुखिया और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि किस तरह भाजपा प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां विभिन्न डिजिटल माध्यमों से जनता तक पहुंचाई जाएगी और साथ ही आगामी चुनाव को लेकर लोगों की मांगों से जुड़े सुझाव भी लिए जाएंगे.

पेड़ गिरने से कैथू-अनाडेल सड़क धंसी, बिजली ट्रांसफॉर्मर और पेयजल पाइप भी टूटी, नागरिक सभा ने चेतावनी

शिमला नागरिक सभा की कैथू इकाई ने कैथू-अनाडेल सड़क के जगह-जगह टूटने (Kaithu Annadale Road Broken) पर कड़ा संज्ञान लिया है. सभा ने नगर निगम से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है. बता दें कि शिमला के कैथू-अनाडेल सड़क के साथ एक पेड़ नीचे जा गिरा जिसके चलते सड़क धंस गई है. वहीं, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी टूट कर गिर चुका है.

Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी

हरोली उपमंडल के तहत पड़ते दुलैहड़ गांव में सोमवार शाम हुए गोली कांड मामले की (Ravinder murder case in Una) जांच में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. गोली कांड के बाद जिला पुलिस द्वारा 8 टीमों का गठन करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न संभावित ठिकानों पर भेजा है. वहीं, पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव से 8 लोगों के साथ पूछताछ करने के बाद 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है.

Kullu: शरारती तत्वों ने बस अड्डे में खड़ी दो बाइक और एक वैन को लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पीणी में बीती रात के समय शरारती तत्वों के द्वारा एक वैन व 2 मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने कुल्लू पुलिस से मांग रखी कि यह शरारती तत्वों के (3 vehicles burnt in Kullu) द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है और ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें.

पराला फल मंडी में गत्ते के नीचे बिक रहा सेब, व्यापारी बोले- इससे बागवानों को मिलता है बढ़िया दाम

ईटीवी भारत ने पराला फल मंडी का दौरा किया. यहां देखा गया कि नियमों व कानूनों को ठेंगा दिखाकर सेब बेचा जा रहा है, जिस पर किसी की नजर नहीं है. यहां सरेआम गत्ते के नीचे सेब बेचा जा रहा है. हमारी टीम को देखकर भी कुछ एक व्यापारियों ने बोली बंद कर दी तो कुछ धमकाने पर भी आ गए. पढ़ें पूरी खबर..

Brinder Singh Dhillon PC in Shimla: भाजपा की B टीम है आम आदमी पार्टी, हिमाचल के लोग न खाएं धोखा

पंजाब युवा कांग्रेस ने (Punjab Youth Congress) शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंच कर आम आदमी पार्टी पर निशाना (Brinder Singh Dhillon Target AAP) साधा है. पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी के झांसे में न आएं और अपनी वोट खराब न करें.

5 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव, एक हजार जवान, 150 CCTV कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (International Kullu Dussehra Festival) दो साल के बाद इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा. पांच से 11 अक्टूबर तक चलने वाले दशहरा उत्सव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. उत्सव में किसी तरह की कोई अप्रिया घटना न घटे इसको लेकर इस बार जिला प्रशासन की ओर से विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. इस बार एक हजार जवान और 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. दशहरा उत्सव में इस बार 332 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है.

हिमाचल में एक बार फिर भाजयुमो के माध्यम से बनेगी बीजेपी की सरकार: अमित ठाकुर

मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा विजय संकल्प रैली को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान के कहा कि युवा मोर्चा के माध्यम से प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (bjym pc in mandi) की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: किस्सा कर्ज का, वर्ष 2022 में लिए 2500 करोड़ के कर्ज को 2037 तक चुकाता रहेगा हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.