शिमला के देवनगर में देर रात हुई बारिश से गिरी चट्टानें, गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
राजधानी शिमला में बीती रात जम कर बारिश हुई है. बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ है. शिमला के देवनगर में चट्टानें गिरी है. इन पत्थरों के गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गई और दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
आज रामपुर दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 2 सितंबर को रामपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस अवसर पर सीएम विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री शाम तक वापस शिमला लौट आएंगे.
आज शिमला में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के बाद प्रदेशवासियों और फ्रंटलाइन वर्करों से संवाद करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों को बैठक के लिए शिमला बुलाया है. इसके अलावा उप चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को अपनी राय दे चुकी है.
राजधानी शिमला में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर है प्रतिबंध, लेकिन हाल कुछ ऐसा है
राजधानी शिमला के माल रोड रिज मैदान पर सार्वजिनक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध है, लेकिन लोगों को नियम-कानून का कोई डर नहीं है. वहीं, दूसरी ओर नगर निगम भी घोड़े बेचकर सो रहा है. नगर निगम द्वारा थूकने पर पांच सौ रुपये जुर्माने के चेतावनी बोर्ड बेशक लगाए गए हैं, लेकिन ये बोर्ड केवल चेतावनी तक ही सीमित रह गए हैं.
पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं
हिमाचल प्रदेश के किसी भी अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण एचआईवी का एक भी केस सामने नहीं आया है. यही नहीं, ब्लड बैंक से आज तक एक भी यूनिट खून गलत जारी नहीं हुआ है. जब देश के विभिन्न राज्यों से सुरक्षित तरीके से ब्लड ट्रांसफ्यूजन न होने के कारण मरीजों के एचआईवी से संक्रमित होने और गलत ग्रुप का खून जारी होने से मरीजों की मौत के समाचार मिलते रहते हैं, हिमाचल की यह उपलब्धि सुकून देती है.
सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर
प्रो. प्रेम कुमार धूमल पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके दोनों कार्यकाल में भाजपा ने सत्ता के पांच साल पूरे किए. एक बार गठबंधन के साथ और एक बार पूर्ण बहुमत के साथ. वे हमीरपुर से सांसद रह चुके हैं. वे नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं.
हिमाचल में सेब सीजन के साथ राजनीति भी तेज, बागवानी मंत्री ने कांग्रेस को दी ये चुनौती
हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन (Apple season in Himachal) चल रहा है. दूसरी ओर प्रदेश में सेब के गिरते दामों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं, बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur ) ने कहा कि प्रदेश में इस बार हिमफेड और एचपीएम की तरफ से सेब की खरीद पिछले बार की तुलना में चार गुना अधिक की गई है. महेंद्र सिंह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सरकार के किसी भी व्यक्ति का बड़े व्यावसायिक घरानों के साथ संबंध सिद्ध करें.
प्रदेश की जनता को पीडीएस के तहत मिल रहा फोर्टिफाइड राशन : CM जयराम
हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग (Himachal Pradesh State Food Commission) की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने आयोग की वेबसाइट का शुभारम्भ किया. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि पीडीएस के तहत प्रदेशवासियों को फोर्टिफाइड राशन मिल रहा है.
HAMIRPUR: नाबालिग की खड्ड में डूबने से मौत, सहपाठी के साथ गया था नहाने
हमीरपुर जिला की हथली खड्ड में नहाने के लिए गए नाबालिग की डूब कर मौत हो गई है. हादसा बुधवार शाम करीब 4:30 बजे के करीब पेश आया है. सबका पोस्टमार्टम गुरुवार के दिन होगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 का 17 वर्षीय नाबालिग अपने सहपाठी के साथ बुधवार शाम के समय हथली खड्ड में नहाने के लिए चला गया. दोनों ही शहर के एक निजी स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं.
कुल्लू में ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने, पीड़िता ने SP से लगाई न्याय की गुहार
कुल्लू में अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला के साथ ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. एसपी कार्यालय कुल्लू पहुंचकर पीड़िता ने घटना से अवगत करवाया. वहीं, मांग रखी कि जल्द से जल्द उसे न्याय दिया जाए. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति रफीक मोहमद ने 6 अगस्त को मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक कह कर तलाक नामा दे दिया.