ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - congress mla vikramaditya singh

देश में कोयला संकट के चलते अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार (bjp rajya sabha mp dr sikandar kumar) ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट (sikander kumar on mission repeat) का दावा किया है. समोली में शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो (Four dead in road accident in Shimla)गई. पढ़ें, दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 5, 2022, 1:03 PM IST

1100 ट्रेनें रद्द करेगा रेलवे, यात्रियों और व्यापारियों की बढ़ेगी परेशानी: देश में कोयला संकट के चलते अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. इससे यात्री समेत व्यापारी वर्ग भी परेशान है. देश के कई हिस्सों में बिजली उत्पादन संयंत्र कोयला संकट का सामना कर रहे हैं. रेलवे ने इससे निपटने के लिए और कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे ने 15 फीसदी अतिरिक्त कोयले का परिवहन कर रही है.

रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, तीन हजार से ज्यादा केस सामने आए, 55 की मौत: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,275 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,91,393 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,719 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 55 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,975 हो गई है. इन 55 मामलों में से 52 मामले केरल में सामने आए.

मिशन रिपीट का दावा, डॉ. सिकंदर कुमार बोले- प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार: राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार (bjp rajya sabha mp dr sikandar kumar) ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट (sikander kumar on mission repeat) का दावा किया है. बुधवार को पांवटा साहिब में बीजेपी एससी मोर्चा सम्मेलन (bjp sc morcha sammelan in paonta sahib) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि भाजपा 50 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है.

सड़क हादसे में 4 की मौत, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घर: समोली में शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो (Four dead in road accident in Shimla)गई. बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई. बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता वीरवार सुबह तब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी.

भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में आज होगा शुद्धि यज्ञ, 7 मई को होगी पूर्णाहुति: आज भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर ढालपुर में शुद्धि यज्ञ (Today there will be a purification yagya in Dhalpu)होगा. इसके लिए बुधवार को भगवान रघुनाथ रघुनाथपुर से अपने अस्थायी शिविर ढालपुर पहुंच गए. इसके अलावा उनकी पांच कुलदेवियां व न्यूली माता सहित बिजली महादेव, ब्रह्मा, जमद्ग्नि के निशानों के अलावा दो देवरथ जिनमें देवता धूंबल नाग व स्थानीय गौहरी देवता यहां पहुंच गए हैं.

'संयम रखें आउटसोर्स कर्मचारी, जयराम सरकार हर हाल में देगी बड़ी राहत': कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (cabinet minister Mahender Singh Thakur) ने ईटीवी से बातचीत में आउटसोर्स कर्मियों को संयम रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम व समितियों के तहत सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जाएगी.

'एकजुटता के साथ लड़ेंगे चुनाव, आलाकमान करेंगी फैसला कौन बनेगा मुख्यमंत्री': कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला आगमन पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेता व विधायकगण मौजूद रहे. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह (congress mla vikramaditya singh) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर कार्य कर रही है और इसका परिणाम है की उपचुनावों में जीत दर्ज की गई साथ ही कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है.

ओलों की आफत से कैसे निपटें बागवान, सरकारी सेक्टर में अभी तक सिर्फ एक एंटी हेलगन: हिमाचल प्रदेश में हर साल ओलावृष्टि से बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. अमूमन अप्रैल और मई महीने में ओलावृष्टि होने से सेब उत्पादन प्रभावित होता है. सेब को ओलों से बचाने के लिए प्रदेश के अधिकतम बागवान एंटी हेलनेट पर (Apple crops damaged due to hailstorm) निर्भर हैं. परंतु भारी ओलावृष्टि में एंटी हेलनेट भी काम नहीं आते हैं. हिमाचल में डेढ़ दशक से भी अधिक समय से एंटी हेल गन स्थापित करने का शोर है लेकिन अभी तक सरकारी सेक्टर में सिर्फ एक ही हेल गन स्थापित (Himachal govt has one anti hail gun) की जा सकी है. विदेश में निर्मित हेल गन डेढ़ से तीन करोड़ रुपए में पड़ती है.

कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी: 700 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार, लेकिन हिमाचल में न खरीद केंद्र और न ही उद्योग- हिमाचल के किसान (farmers in himachal ) सालाना 706 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार करते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी खरीद के लिए कोई केंद्र नहीं बनाया (maize procurement center in Himachal) है. वहीं, हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Agriculture Minister Virender Kanwar) कहते हैं कि मौजूदा समय में अभी सरकार की तरफ से मक्की खरीदने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार की तरफ से मक्का उत्पादन से जुड़े किसानों को प्रोत्साहन न मिलने के कारण वे इसकी पैदावार के प्रति उदासीन हो रहे हैं.

शिमला में सुक्खू का शक्ति प्रदर्शन, बोले- चुनाव लड़ना था इसलिए अध्यक्ष बनने से किया इनकार: हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (himachal congress election campaign committee chairman) बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को शिमला पहुंचे जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया. काटरोड से कांग्रेस कार्यालय तक रैली निकाली गई और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थन में जमकर नारेबाजी (sukhvinder singh sukhu welcomed in shimla) हुई. कार्टरोड से पार्टी कार्यालय तक समर्थकों ने उन्हें कांधे पर उठा कर लाया गया. जिसके बाद पार्टी कार्यलय में उनका जोरदार स्वागत किया गया.


1100 ट्रेनें रद्द करेगा रेलवे, यात्रियों और व्यापारियों की बढ़ेगी परेशानी: देश में कोयला संकट के चलते अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. इससे यात्री समेत व्यापारी वर्ग भी परेशान है. देश के कई हिस्सों में बिजली उत्पादन संयंत्र कोयला संकट का सामना कर रहे हैं. रेलवे ने इससे निपटने के लिए और कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे ने 15 फीसदी अतिरिक्त कोयले का परिवहन कर रही है.

रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, तीन हजार से ज्यादा केस सामने आए, 55 की मौत: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,275 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,91,393 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19,719 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 55 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,975 हो गई है. इन 55 मामलों में से 52 मामले केरल में सामने आए.

मिशन रिपीट का दावा, डॉ. सिकंदर कुमार बोले- प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार: राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार (bjp rajya sabha mp dr sikandar kumar) ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट (sikander kumar on mission repeat) का दावा किया है. बुधवार को पांवटा साहिब में बीजेपी एससी मोर्चा सम्मेलन (bjp sc morcha sammelan in paonta sahib) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि भाजपा 50 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है.

सड़क हादसे में 4 की मौत, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घर: समोली में शादी समारोह से वापस अपने गांव भोलाड लौट रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो (Four dead in road accident in Shimla)गई. बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने 3 साथियों के साथ अपनी गाडी से वापस गांव लौट रहा थे, लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई. बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता वीरवार सुबह तब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नजर दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी.

भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में आज होगा शुद्धि यज्ञ, 7 मई को होगी पूर्णाहुति: आज भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर ढालपुर में शुद्धि यज्ञ (Today there will be a purification yagya in Dhalpu)होगा. इसके लिए बुधवार को भगवान रघुनाथ रघुनाथपुर से अपने अस्थायी शिविर ढालपुर पहुंच गए. इसके अलावा उनकी पांच कुलदेवियां व न्यूली माता सहित बिजली महादेव, ब्रह्मा, जमद्ग्नि के निशानों के अलावा दो देवरथ जिनमें देवता धूंबल नाग व स्थानीय गौहरी देवता यहां पहुंच गए हैं.

'संयम रखें आउटसोर्स कर्मचारी, जयराम सरकार हर हाल में देगी बड़ी राहत': कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (cabinet minister Mahender Singh Thakur) ने ईटीवी से बातचीत में आउटसोर्स कर्मियों को संयम रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम व समितियों के तहत सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जाएगी.

'एकजुटता के साथ लड़ेंगे चुनाव, आलाकमान करेंगी फैसला कौन बनेगा मुख्यमंत्री': कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला आगमन पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेता व विधायकगण मौजूद रहे. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह (congress mla vikramaditya singh) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर कार्य कर रही है और इसका परिणाम है की उपचुनावों में जीत दर्ज की गई साथ ही कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है.

ओलों की आफत से कैसे निपटें बागवान, सरकारी सेक्टर में अभी तक सिर्फ एक एंटी हेलगन: हिमाचल प्रदेश में हर साल ओलावृष्टि से बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. अमूमन अप्रैल और मई महीने में ओलावृष्टि होने से सेब उत्पादन प्रभावित होता है. सेब को ओलों से बचाने के लिए प्रदेश के अधिकतम बागवान एंटी हेलनेट पर (Apple crops damaged due to hailstorm) निर्भर हैं. परंतु भारी ओलावृष्टि में एंटी हेलनेट भी काम नहीं आते हैं. हिमाचल में डेढ़ दशक से भी अधिक समय से एंटी हेल गन स्थापित करने का शोर है लेकिन अभी तक सरकारी सेक्टर में सिर्फ एक ही हेल गन स्थापित (Himachal govt has one anti hail gun) की जा सकी है. विदेश में निर्मित हेल गन डेढ़ से तीन करोड़ रुपए में पड़ती है.

कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी: 700 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार, लेकिन हिमाचल में न खरीद केंद्र और न ही उद्योग- हिमाचल के किसान (farmers in himachal ) सालाना 706 हजार मीट्रिक टन मक्की की पैदावार करते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इसकी खरीद के लिए कोई केंद्र नहीं बनाया (maize procurement center in Himachal) है. वहीं, हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Agriculture Minister Virender Kanwar) कहते हैं कि मौजूदा समय में अभी सरकार की तरफ से मक्की खरीदने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार की तरफ से मक्का उत्पादन से जुड़े किसानों को प्रोत्साहन न मिलने के कारण वे इसकी पैदावार के प्रति उदासीन हो रहे हैं.

शिमला में सुक्खू का शक्ति प्रदर्शन, बोले- चुनाव लड़ना था इसलिए अध्यक्ष बनने से किया इनकार: हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (himachal congress election campaign committee chairman) बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को शिमला पहुंचे जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया. काटरोड से कांग्रेस कार्यालय तक रैली निकाली गई और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थन में जमकर नारेबाजी (sukhvinder singh sukhu welcomed in shimla) हुई. कार्टरोड से पार्टी कार्यालय तक समर्थकों ने उन्हें कांधे पर उठा कर लाया गया. जिसके बाद पार्टी कार्यलय में उनका जोरदार स्वागत किया गया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.