हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग (Hindi Panchang 2022) में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
07 फरवरी 2022 सोमवार माघ शुक्ल पक्ष सूर्योदय सप्तमी तिथि (Today Panchang 7 February 2022) कल की प्रातः 06:15 तक उसके उपरांत अष्टमी तिथि.
नर्मदा जयंती आज:- शास्त्र के अनुसार माघ माह (shubh or ashubh muhurat today) की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि नर्मदा जयंती याने नर्मदा जन्म उत्सव के रूप में मनाई जाती है. गंगा नदी में स्नान करने जो पुण्य की प्राप्ति होती है वही पुण्य नर्मदा स्नान करने से भी प्राप्त होता है.
रवि योग:- आज प्रातः 06:56 से 06:59 शाम तक रवि योग रहेगा
मूल समाप्ति:- आज 07 फरवरी सोमवार शाम 06:59 तक मूल रहेंगे, उसके उपरांत मूल समाप्ति
नक्षत्रः अश्वनी नक्षत्र शाम 06:59 तक उसके उपरांत भरणी नक्षत्र
राशिः मेष राशि पूर्ण राशि तक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
अमृत:- प्रातः 06:56 से 08:20 प्रातः तक
शुभ:- प्रातः 09:44 से 11:09 प्रातः तक
चर सामान्य :- दोपहर 01:58 से 03:22 दोपहर तक
लाभ:- दोपहर 03:22 से 04:46 शाम तक
अमृत:- शाम 04:46 से 06:11 शाम तक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
चर सामान्य:- शाम 06:11 से 07:46 रात तक
ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे 2022 : दिल में प्यार जगाते हैं लता मंगेशकर के ये प्यार भरे नग्में, सुनें