नई दिल्ली: अंक ज्योतिष में विश्वास रखने वालों के लिए आज बेहद ही खास दिन है. अगर आपने गौर किया हो तो आपको मालूम होगा कि आज की तारीख 22-02-2022 है. यानी दिन, महीना और साल की आखिरी दो संख्या एक जैसी है. यह खास तारीख फिर कभी नहीं आएगी. इसलिए यह कई मायनों में खास है. चलिए जानते हैं कि आज के दिन की क्या-क्या विशेषताएं हैं.
पूरा साल है आपके लिए खास: ज्योतिष में दो को चंद्र का अंक माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों का मूलांक दो है, उनके लिए यह दिन और खास हो जाता है. आज दिन, महीना और साल हर जगह दो ही दो हैं. ऐसे में ज्योतिष में दो मूलांक वालों के लिए यह दिन शुभ है. वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक, यह पूरा वर्ष ही 2 मूलांक वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
गुप्त नवरात्रि भी आज ही से शुरू: आज से माघ माह का शुक्ल पक्ष शुरू हो रहा है. साथ ही आज से मां दुर्गा की गुप्त नवरात्रि की भी शुरुआत हो रही है. ऐसे में आज की दिन का एक खास महत्व है. आज का दिन शुभ माना जाता है, ऐसे में आज के दिन कई लोग शुभ काम करना पसंद करते हैं.
न्यूमरोलॉजी से जानिए आज की तारीख का महत्व: आज की तारीख की विशेषता का प्रमाण न्यूमरोलॉजी भी देता है. अगर न्यूमरोलॉजी के हिसाब से देखें तो 222 सिक्वेंस को एंजेल नंबर्स माना जाता है, यानी की शुभ संख्या. वहीं, दो की इस संख्या को रिलेशनशिप, पार्टनरशिप का नंबर भी माना जाता है. ऐसे में आज का दिन भी रिलेशनशिप या फिर पार्टनरशिप वालों के लिए शुभ साबित होगा.