मंडी/पंडोह: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला भी लगातार जारी है. ताजा मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी कुल्लू सड़क मार्ग पर 7 मिल के नजदीक भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया है और यहां से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. मार्ग को खोलने में अभी लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है. जिला प्रशासन ने आगामी आदेशों तक वाहन चालकों से एनएच पर आवाजाही न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी जिलों के डीसी को बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश, सीएम केंद्रीय टीम को सौंपेंगे रिपोर्ट