शिमलाः ऋषि नाग पंचमी के अवसर पर ठियोग के देवरीघाट में छिंज मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मेले में दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. मेले में भारत और ईरान के बीच फाइनल दंगल मुकाबला हुआ.
दंगल में प्रदेश, पड़ोसी प्रदेश व विदेशों से आए पहलवानों ने दाव-पेंच अपनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. धूल और मिट्टी से लथपथ पहलवानों ने एक-दूसरे पर बखूबी अपने दांव चलाए. कुश्ती में ईरान से आए पहलवान हादी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. पहलवान हादी ने सब को धूल चटाते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.
फाइनल मुकाबले में ईरान के हादी और लुधियाना के अमन आमने-सामने आए. जिसमें कड़े मुकाबले के बाद अमन ने ईरानी पहलवान हादी को हरा दिया. दंगल विजेता को 70 हजार की राशि इनाम के रूप में दी गई. इस दौरान अमन के साथ आए उनके भाई ने बताया कि अमन पहले भी गोल्ड मेडल व कई राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीत चुके हैं.
इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही एपीएमसी शिमला के चेयरमैन नरेश शर्मा भी बतौर अतिथि शरीक हुए. मेले में आए राकेश सिंघा ने स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की भी घोषणा की. साथ ही राकेश सिंघा ने देश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से गुजारिश की.
मेले में लोगों ने स्थानीय देवता चिखडे़श्वर महाराज और जदराई का आशीर्वाद लिया. वहीं, देवरीघाट के प्रधान सुरेश वर्मा ने बताया कि मेला चिकडे़श्वर देवता की परंपरा से जुड़ा हुआ है. मेले में कुश्ती का खेल कई सालों से आयोजित होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनता और व्यापारियों का योगदान रहता है. प्रधान सुरेश वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव में आयोजित होने वाले मेलों के लिए सरकार को सहायता राशि देनी चाहिए, जिससे इन मेलों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने मेले को साझी व समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया.
ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले का आयोजन, कुश्ती के रण में पहलवान चटा रहे एक-दूसरे को धूल