ETV Bharat / city

ठियोग में छिंज मेले की धूम, दंगल में अमन ने इरानी पहलवान हादी को दी शिकस्त - Theog Chhinj mela 2019

ठियोग के देवरीघाट में छिंज मेले का आयोजन हुआ. मेले में भारत और ईरान के बीच फाइनल दंगल मुकाबला हुआ.

Theog Chhinj mela
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:15 AM IST


शिमलाः ऋषि नाग पंचमी के अवसर पर ठियोग के देवरीघाट में छिंज मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मेले में दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. मेले में भारत और ईरान के बीच फाइनल दंगल मुकाबला हुआ.


दंगल में प्रदेश, पड़ोसी प्रदेश व विदेशों से आए पहलवानों ने दाव-पेंच अपनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. धूल और मिट्टी से लथपथ पहलवानों ने एक-दूसरे पर बखूबी अपने दांव चलाए. कुश्ती में ईरान से आए पहलवान हादी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. पहलवान हादी ने सब को धूल चटाते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.

वीडियो.


फाइनल मुकाबले में ईरान के हादी और लुधियाना के अमन आमने-सामने आए. जिसमें कड़े मुकाबले के बाद अमन ने ईरानी पहलवान हादी को हरा दिया. दंगल विजेता को 70 हजार की राशि इनाम के रूप में दी गई. इस दौरान अमन के साथ आए उनके भाई ने बताया कि अमन पहले भी गोल्ड मेडल व कई राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीत चुके हैं.


इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही एपीएमसी शिमला के चेयरमैन नरेश शर्मा भी बतौर अतिथि शरीक हुए. मेले में आए राकेश सिंघा ने स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की भी घोषणा की. साथ ही राकेश सिंघा ने देश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से गुजारिश की.


मेले में लोगों ने स्थानीय देवता चिखडे़श्वर महाराज और जदराई का आशीर्वाद लिया. वहीं, देवरीघाट के प्रधान सुरेश वर्मा ने बताया कि मेला चिकडे़श्वर देवता की परंपरा से जुड़ा हुआ है. मेले में कुश्ती का खेल कई सालों से आयोजित होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनता और व्यापारियों का योगदान रहता है. प्रधान सुरेश वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव में आयोजित होने वाले मेलों के लिए सरकार को सहायता राशि देनी चाहिए, जिससे इन मेलों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने मेले को साझी व समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया.

ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले का आयोजन, कुश्ती के रण में पहलवान चटा रहे एक-दूसरे को धूल


शिमलाः ऋषि नाग पंचमी के अवसर पर ठियोग के देवरीघाट में छिंज मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मेले में दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. मेले में भारत और ईरान के बीच फाइनल दंगल मुकाबला हुआ.


दंगल में प्रदेश, पड़ोसी प्रदेश व विदेशों से आए पहलवानों ने दाव-पेंच अपनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. धूल और मिट्टी से लथपथ पहलवानों ने एक-दूसरे पर बखूबी अपने दांव चलाए. कुश्ती में ईरान से आए पहलवान हादी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. पहलवान हादी ने सब को धूल चटाते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई.

वीडियो.


फाइनल मुकाबले में ईरान के हादी और लुधियाना के अमन आमने-सामने आए. जिसमें कड़े मुकाबले के बाद अमन ने ईरानी पहलवान हादी को हरा दिया. दंगल विजेता को 70 हजार की राशि इनाम के रूप में दी गई. इस दौरान अमन के साथ आए उनके भाई ने बताया कि अमन पहले भी गोल्ड मेडल व कई राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीत चुके हैं.


इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही एपीएमसी शिमला के चेयरमैन नरेश शर्मा भी बतौर अतिथि शरीक हुए. मेले में आए राकेश सिंघा ने स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की भी घोषणा की. साथ ही राकेश सिंघा ने देश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से गुजारिश की.


मेले में लोगों ने स्थानीय देवता चिखडे़श्वर महाराज और जदराई का आशीर्वाद लिया. वहीं, देवरीघाट के प्रधान सुरेश वर्मा ने बताया कि मेला चिकडे़श्वर देवता की परंपरा से जुड़ा हुआ है. मेले में कुश्ती का खेल कई सालों से आयोजित होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनता और व्यापारियों का योगदान रहता है. प्रधान सुरेश वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव में आयोजित होने वाले मेलों के लिए सरकार को सहायता राशि देनी चाहिए, जिससे इन मेलों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने मेले को साझी व समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया.

ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले का आयोजन, कुश्ती के रण में पहलवान चटा रहे एक-दूसरे को धूल

Intro:भारत और ईरान के बीच हुआ कुश्ती का फाइनल दंगल।देवरीघाट में जुटे देश सहित विदेशों के पहलवान विधायक राकेश सिंघा ने दी लोगों को छिंज मेले की बधाई।चिकडेश्वर देवता का हजारों लोगों ने आशीर्वाद।ईरानी पहलवान रहा लोगों का मुख्य आकर्षण।Body:
प्राचीन परम्पराओं का निर्वहन करते हुए।देव आस्था के साथ जुड़ा ठियोग का छिंज मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मेले में स्थानीय देवता चिखडेश्वर महाराज ओर जदराई के आशीर्वाद ओर देव परम्पराओं का निर्वहन करते हुए देवरीघाट और ठियोग के साथ लगती पंचायतों के लोगों ने देवता महाराज का आशीर्वाद लिया।इस दौरान ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।साथ ही एपीएमसी शिमला के चेयरमैन नरेश शर्मा भी बतौर अथिति शरीक हुए।मेले में आये राकेश सिंघा ने स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों के लिए धनराशि देने की भी घोषणा की ओर लोगों को ईस मेले के आयोजन के लिए बधाई दी।साथ ही राकेश सिंघा ने देश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से गुज़ारिश की।

बाईट,,राकेश सिंघा
विधायक ठियोग

मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती रहा जंहा प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों ओर विदेशों से आये पहलवानो ने भी कुश्ती के दाव पेंच अपनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।धूल और मिट्टी से लथपथ पहलवानो ने एक दुसरों पर बखूबी अपने दाव चलाए।कुश्ती में ईरान से आए पहलवान हादी लोगों के मनोरंजन का मुख्य आकर्षण रहा।फाइनल मुकाबले में ईरान के हादी ओर भारत के लुधियाना से आये पहलवान अमन के बीच हुआ जिसमें अमन ने ईरानी पहलवान हादी को हराकर कुश्ती का खिताब अपने नाम कर दिया।ओर 70 हजार की राशि इनाम के रूप में जीत ली।इस दौरान उनके भाई ने कहा कि अमन पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीत चुके है और इसे गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।


मेले की जानकारी देते हुए देवरीघाट के प्रधान सुरेश वर्मा ने कहा कि ये मेला चिकडेश्वर देवता की परंपरा से जुड़ा है और मेले में कुश्ती का खेल कई सालों से किया जाता है।उन्होंने कहा कि मेले को सफल बनाने में स्थानीय जनता और व्यापारियों का योगदान रहता है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि गांव में आयोजित होने वाले ऐसे मेले की लिए सरकार सहायत राशि दे जिससे इन मेलो को बढ़ावा मिल सके।साथ स्थानीय लोगों ने इस मेले को देवता जी की परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि इससे गांव में सुख शांति की कामना की जाती हैं और देवता का आशीर्वाद लिया जाता है

बाईट,,सुरेश वर्मा
प्रधान देवरीघाट

बाईट स्थानीय निवासीConclusion:आपको बता दे कि इस मेले में दूसरे देशों के भी पहलवान आते है और इस मेले के आयोजन में जनता आने खर्चे से करती है और पहलवानो को नकद राशि के साथ मेले का खर्च खुद ही वहन करती है।ऐसे में लोगों ने सरकार से इस मेले के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की है।

ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.