किन्नौर: हिमाचल प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. सूरत नेगी ने अस्पताल में मरीजों की दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली.
चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदम नेगी ने सूरत नेगी को बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना रोगियों के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही एक वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें:करसोग में महिला ग्राम सभा की बैठकों का होगा आयोजन, इन एजेंडों पर होगी चर्चा