ETV Bharat / city

Summer Festival Shimla 2022: शिमला के रिज पर फिर सजेगा मंच, 2 साल बाद होगा समर फेस्टिवल का आयोजन - शिमला समर फेस्टिवल पर बैठक

राजधनी शिमला में जून के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer Festival Shimla 2022) का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद इस साल जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टीवल का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है.

Shimla Summer Festival
शिमला समर फेस्टिवल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:14 PM IST

शिमला: राजधनी शिमला में जून के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer Festival Shimla 2022) का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद इस साल जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टिवल का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल को भव्य एवं प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के आयोजन के लिए आमंत्रित सुझावों पर चर्चा की और रिज मैदान के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जून माह के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले इस समारोह को एक स्थान पर केंद्रित न करते हुए इसे शिमला नगर के विभिन्न स्थानों पर विकेन्द्रित किया जाएगा, ताकि शिमला नगर के नागरिक एवं पर्यटक सम्मिलित रूप से समारोह का आनंद उठा सके.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश और देश की विविध संस्कृति तथा हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोक व्यंजन भी समारोह का अभिन्न अंग होंगे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रतियोगिताएं और नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिताएं भी समारोह में सम्मिलित (Competition in Summer Festival Shimla) की जाएंगी. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थी बेबी प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति सेजीज संस्था द्वारा फ्लावर शो और पौध प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'यंग इंडिया के बोल': युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

शिमला: राजधनी शिमला में जून के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल (Summer Festival Shimla 2022) का आयोजन किया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल से आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद इस साल जिला प्रशासन की ओर से समर फेस्टिवल का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल को भव्य एवं प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल के आयोजन के लिए आमंत्रित सुझावों पर चर्चा की और रिज मैदान के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जून माह के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले इस समारोह को एक स्थान पर केंद्रित न करते हुए इसे शिमला नगर के विभिन्न स्थानों पर विकेन्द्रित किया जाएगा, ताकि शिमला नगर के नागरिक एवं पर्यटक सम्मिलित रूप से समारोह का आनंद उठा सके.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश और देश की विविध संस्कृति तथा हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोक व्यंजन भी समारोह का अभिन्न अंग होंगे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रतियोगिताएं और नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिताएं भी समारोह में सम्मिलित (Competition in Summer Festival Shimla) की जाएंगी. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थी बेबी प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति सेजीज संस्था द्वारा फ्लावर शो और पौध प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'यंग इंडिया के बोल': युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.