शिमला: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी पादाधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक में प्रदेश बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय, सीएम जयराम ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त, प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, राम सिंह, वीरेन्द्र कश्यप समते कई नेता मौजूद रहे.
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी की प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता की समीक्षा की गई. पार्टी की सदस्यता अभियान पर संतोष जाहिर करते हुए प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेण्य ने कहा कि छोटे से प्रदेश में 9 लाख नए सदस्य बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस सदस्यता अभियान का लाभ पार्टी को आने वाले समय में मिलेगा.
मंगल पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता ने जयराम सरकार पर भरोसा जताया है. सूबे की चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. हमें जनता तक केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना होगा.
वहीं, बीजेपी सदस्यता प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री राम सिंह ने सदस्यता अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 905325 नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. जिसमें से 504940 ने ऑनलाइन व 400385 लोगों ने ऑफलाइन सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्येक मण्डल पर 1000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है.
प्रदेश संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी एवं रामस्वरूप शर्मा ने संगठनात्मक चुनावों की जानकारी देते हुए कहा कि 21 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक बूथ समितियों के चुनाव होंगे. इसके लिए जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं और मण्डलों के चुनाव अधिकारियों की नियुक्तियां दो-तीन दिन के अंदर कर दी जाएगी.