रामपुर: पर्यटन नगरी नारकंडा के धोमड़ी में आयोजित छठी स्कीइंग व स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में वन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रतियोगिता के आयोजक हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की.
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नारकंडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां पर हम अपने बच्चों को भी अच्छा प्रशिक्षण दे सकते हैं.
बता दें कि हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब ने धोमड़ी में स्कीइंग व स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था. इस प्रतियोगिता में 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.